आजमगढ़: क्वारेंटाइन सेंटर से पिता-पुत्र फरार, लुधियाना से श्रमिक स्पेशल ट्रेन से आए थे, नाम-पता भी गलत दर्ज- Azamgarh Father son absconding from Quarantine Center came from Ludhiana by shramik special train name and address also wrongly recorded upaah upas | azamgarh – News in Hindi
आजमगढ़ में क्वारेंटाइन सेंटर से पिता-पुत्र फरार होने से हड़कंप मचा है. (सांकेतिक तस्वीर)
दरअसल 11 मई को श्रमिक स्पेशल ट्रेन से ये पिता-पुत्र लुधियाना (Ludhiana) से आजमगढ़ (Azamgarh) पहुंचे थे. यहां थर्मल स्कैनिंग और सैंपलिंग के बाद इन्हें जिला अस्पताल के क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया था. थर्मल स्कैनिंग में दोनों पिता-पुत्र जुकाम से पीड़ित मिले थे.
थर्मल स्कैनिंग में जुकाम से मिले पीड़ित
दरअसल 11 मई को श्रमिक स्पेशल ट्रेन से ये पिता-पुत्र लुधियाना से आजमगढ़ पहुंचे थे. यहां थर्मल स्कैनिंग और सैंपलिंग के बाद इन्हें जिला अस्पताल के क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया था. थर्मल स्कैनिंग में दोनों पिता-पुत्र जुकाम से पीड़ित मिले थे. जांच रिपोर्ट अभी आनी बाकी है. इसी बीच दोनों क्वारेंटाइन सेंटर से फरार हो गए.
अस्पताल में दर्ज नाम, पता भी मिला गलतइनके फरार होने के बाद जिला अस्पताल और प्रशासन में हड़कंप मच गया है. अधिकारियों ने जब खोजबीन के लिए इनकी डिटेल निकलवाई तो जांच में दोनों के नाम, पते और मोबाइल नंबर भी गलत पाए गए हैं.
ये भी पढ़ें:
69000 शिक्षक भर्ती का रिजल्ट वेबसाइट पर अपलोड, तकनीकी कारणों से हुई देरी
COVID-19 Update: लखनऊ में फिर फूटा ‘कोरोना बम’, 14 नए केस मिले
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए आजमगढ़ से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 13, 2020, 12:10 PM IST