कोंडागांव: उपडाकघर में ग्राहको ओर व्यपारियों को स्कीमों की दी गई जानकारी

कोंडागांव। भारतीय डाक विभाग द्वारा प्रदाय की जाने वाली सेवाओ के संबंध में जानकारी प्रदाय किये जाने हेतु आज दिनाँक 15 फरवरी 2019 को कोंडागांव उपडाकघर में ग्राहक सम्मेलन रखा गया। जिसमे स्थानीय जनप्रतिनिधि, व्यवसायी, पत्रकारगण उपस्थित हुए। सम्मेलन की अध्यक्षता श्री एच0एल0 साहू उपसंभागीय निरीक्षक डाकघर कोंडागांव ने की सम्मेलन में डाक विभाग की जनकल्याणकारी सेवाओं जैसे सुकन्या समृद्धि योजना, डाक जीवन बीमा, स्पीड पोस्ट, फिलटेली, माय स्टैम्प, डायरेक्ट पोस्ट, मिडिया पोस्ट, बिजनेस पोस्ट तथा बिल मेल सर्विस सहित सभी सेवाओं की जानकारी दी गई। आज इस सम्मेलन में डायरेक्ट पोस्ट के 03 प्रस्ताव प्राप्त हुए। सम्मेलन में आये हुए डाक विभाग के एजेंट एवं पत्रकारगण को SDI (P) कोंडागांव श्री हेमलाल साहू द्वारा उपहार भेंट किया गया। सम्मेलन में मुख्य रूप से सतीश रेड्डी ब्रांच मैनेजर IPPB कोंडागांव, मनोज कुमार पंडा उपडाकपाल कोंडागांव, नईम खान , अनिल दीवान, डिकेश मिर्झा, अविनाश क्षत्रिय, देवेंद्र ठाकुर, राकेश मैत्री, बुधराम साहू सहित समस्त डाक कर्मचारी उपस्थित रहे।
सबका संदेस ब्यूरो, कोंडागांव 9425598008