देश दुनिया

Vande Bharat Mission: बांग्लादेश से 161 कश्मीरी छात्रों का रेस्क्यू, देर रात श्रीनगर पहुंची फ्लाइट | coronavirus lockdown 161 kashmiri students stuck in bangladesh land srinagar | nation – News in Hindi

Vande Bharat Mission: बांग्लादेश से 161 कश्मीरी छात्रों का रेस्क्यू, देर रात श्रीनगर पहुंची फ्लाइट

विदेशों में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए सरकार वंदे भारत मिशन चला रही है.

Vande Bharat Mission: एअर इंडिया के एक स्पेशल फ्लाइट के जरिए 161 छात्र ढाका से दिल्ली के रास्ते श्रीनगर पहुंचे. एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग के बाद सभी छात्रों को एडमिनिस्ट्रेटिव क्वॉरंटाइन में भेजा गया है.

नई दिल्ली. कोरोना महामारी को फैलने से रोकने के लिए देश में 24 मार्च से लॉकडाउन है. लॉकडाउन की वजह से विदेशों में कई भारतीय फंसे हुए हैं. उन्हें भारत वापस लाने के लिए केंद्र सरकार वंदे भारत मिशन (Vande Bharat Mission) चला रही है. इसी कड़ी में मंगलवार देर रात बाग्लादेश से 161 कश्मीरी छात्र स्वदेश लौटे. एअर इंडिया की फ्लाइट देर रात श्रीनगर एयरपोर्ट पर लैंड हुई. ये सभी छात्र बांग्लादेश में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे थे.

एअर इंडिया के एक स्पेशल फ्लाइट के जरिए जब 161 छात्र ढाका से दिल्ली के रास्ते श्रीनगर पहुंचे, तो खुशियों से उनके चेहरे चमक उठे. उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सरकार का शुक्रिया अदा किया है. एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग के बाद सभी छात्रों को एडमिनिस्ट्रेटिव क्वॉरंटाइन में भेजा गया है.

एक अधिकारी ने जानकारी दी कि बांग्लादेश में 300 से ज्यादा छात्र फंसे हुए हैं. इसके पहले 168 छात्रों को वापस लाया गया था. मंगलवार को 161 छात्र लौटे हैं. एयरपोर्ट पहुंचे सभी छात्रों का मेडिकल कराया गया है. इन्हें फिलहाल 14 दिन के लिए क्वॉरंटाइन में रहना होगा. इसके बाद वे अपने घर जा सकेंगे. वहीं, इस हफ्ते बाकी छात्रों को भी घाटी वापस लाया जाएगा.

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 13, 2020, 8:24 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button