देश दुनिया

Lockdown: धंधा चौपट हुआ तो चला मुंबई से अपने घर जौनपुर, हादसे ने छीन ली बेटी-पत्नी की जान| Migrants dies while in his way back from Mumbai to Jaunpur | fatehpur – News in Hindi

Lockdown: धंधा चौपट हुआ तो चला मुंबई से अपने घर जौनपुर, हादसे ने छीन ली बेटी-पत्नी की जान

कोरोना के चलते लॉकडाउन में प्रवासियों के सामने बड़ा संकट

लॉकडाउन (Lockdown) के चलते जब धंधा चौपट हो गया और वहां राजन के सामने भुखमरी की समस्या खड़ी हो गई. जौनपुर आने के लिए कोई साधन न मिलने से परेशान राजन अपने ऑटो रिक्शा पर ही घर पहुंचने के लिए निकल पड़ा.

फतेहपुर. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (Pandemic coronavirus) की चपेट में इस वक्त पूरा देश है. महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना (COVID-19) के आंकड़े और देशव्यापी लॉकडाउन (Lockdown) ने मुंबई और महाराष्ट्र के अन्य जिलों में रोजी-रोटी की तलाश में गए लोग अब जैसे-तैसे अपने-अपने घरों के लिए निकल पड़े हैं. हाइवे पर इन दिनों यह नजारा आम है. लोग पैदल और गाड़ियों से अपने घरों के लिए जाते दिख जाएंगे. बहुत से प्रवासियों को इस सफर में बहुत तकलीफ उठानी पड़ रही है और कई दर्दनाक हादसे भी सामने आ रहे हैं, जिनमें इन प्रवासियों ने जान तक गवां दी है.

थम गया सफर
अपनी जान जोखिम में डालकर सफर कर रहा ऐसा ही एक परिवार आज फतेहपुर के हाइवे पर दर्दनाक  हादसे का शिकार हो गया. एक ऑटो रिक्शा चालक की पत्नी और बेटी का सफर आज उनकी जिंदगी का आखिरी सफर साबित हो गया. बता दें कि मुंबई के ठाणे से परिवार के साथ अपने घर लौट रहे शख्स के ऑटो रिक्शा में कंटेनर ने टक्कर मार दी. यह दुर्घटना फतेहपुर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-2 पर खागा कोतवाली क्षेत्र में हुई. यहां तेज रफ्तार कंटेनर ने ऑटो-रिक्शा को टक्कर मार दी, जिससे ऑटो रिक्शा में सवार मां-बेटी की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद चालक कंटेनर छोड़कर मौके से फरार हो गया.

गांववालों की सूचना पर पहुंची पुलिसगांव वालों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जौनपुर जिले के सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के मोकलपुर फैजापुर गांव के रहने वाले राजन यादव महाराष्ट्र के ठाणे में रहकर ऑटो रिक्शा चलाने का काम किया करते हैं. लॉकडाउन के चलते जब धंधा चौपट हो गया और राजन के सामने भुखमरी की समस्या खड़ी हो गई. इसके साथ ही जौनपुर आने के लिए कोई साधन न मिलने से परेशान राजन अपने ऑटो रिक्शा में तीस वर्षीय पत्नी संजू यादव, दस साल की बेटी नंदनी, आठ साल के बेटे नितिन और अपने छोटे भाई गुड्डू को लेकर जौनपुर में अपने गांव जाने के लिए निकल पड़े. फतेहपुर जिले में पहुंचने पर खागा कोतवाली क्षेत्र में महिचा मंदिर के पास उनके ऑटो को तेज रफ्तार कन्टेनर ने टक्कर मार दी, जिससे राजन यादव की पत्नी संजू और बेटी नंदनी की मौके पर ही मौत हो गई. कन्टेनर की ऑटो से टक्कर के बाद ऑटो खाई में जाकर पलट गई. इस हादसे में ऑटो सवार तीन अन्य लोगों को मामूली चोट आई है.

शवों का किया गया पोस्टमॉर्टम

ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है जबकि हादसे के बाद कन्टेनर चालक मौके से फरार हो गया. इस मामले में जिले के अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार का कहना है कि हादसे की शिकार हुए मां बेटी के शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के साथ ही अज्ञात कन्टेनर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. फरार हुए कन्टेनर चालक की तलाश जारी है, उसे जल्द ही पकड़ लिया जाएगा. सवाल ये है कि उसे पकड़ भी लिया जाएगा और सजा भी हो जाएगी, लेकिन ऑटो रिक्शा चालक का परिवार उजड़ गया उसकी भरपाई कैसे होगी.

Lockdown: नोएडा के स्ट्रीट वेंडर्स ने कोर्ट में दी याचिका, छोले-कुल्चे, पराठे के ठेले लगाने की मांग

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए फतेहपुर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 12, 2020, 9:09 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button