देश दुनिया

केजरीवाल सरकार की नई गाइडलाइंस-ट्रेनों से दिल्ली आने वाले जिन लोगों में नहीं होंगे Corona के लक्षण सिर्फ वे ही जा सकेंगे घर.No need to be quarantined if asymptomatic who are coming to delhi by train new guidelines of delhi government nodark | delhi-ncr – News in Hindi

केजरीवाल सरकार की नई गाइडलाइंस-ट्रेनों से दिल्ली आने वाले जिन लोगों में नहीं होंगे Corona के लक्षण सिर्फ वे ही जा सकेंगे घर

दिल्‍ली सरकार ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मेडिकल टीम की तैनाती की है.

कोरोना महामारी (Coronavirus Pandemic) के मद्देनजर दिल्ली सरकार ( Delhi Government) ने ट्रेनों द्वारा राष्ट्रीय राजधानी में आने वाले यात्रियों के लिए जरुरी गाइडलाइन जारी की है. सरकार ने साफ कहा कि जिन यात्रियों में कोविड (covid-19) के लक्षण नहीं पाए जाते हैं ऐसे यात्रियों को घर जाने की अनुमति दी जाएगी.

दिल्ली. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (coronavirus pandemic ) के संक्रमण से बचाव के चलते देशव्यापी लॉकडाउन था, जिसकी वजह से ट्रेन, बस, हवाई यात्राओं समेत सभी पब्लिक ट्रांसपोर्ट भी बंद कर दिए गए थे. लेकिन लोगों की परेशानियों और गिरती अर्थव्यवस्था को संभालने के लिए लॉकडाउन 3 में काफी कुछ रियायतें दी जा रही हैं. दिल्ली में भी मंगलवार को 15 विशेष यात्री ट्रेनों का संचालन शुरू हुआ है. जबकि कोरोना महामारी के मद्देनजर दिल्ली सरकार ( Delhi Government) ने ट्रेनों द्वारा राष्ट्रीय राजधानी में आने वाले यात्रियों के लिए जरुरी दिशा-निर्देश जारी करते हुए कहा है कि ट्रेनों द्वारा दिल्ली आने वाले सभी यात्रियों को क्वारंटाइन किए जाने की आवश्यकता नहीं होगी.

दिल्ली सरकार की ये है गाइडलाइन
दिल्ली सरकार द्वारा जारी एसओपी के अनुसार ट्रेनों द्वारा दिल्ली आने वाले सभी यात्रियों को क्वारंटाइन किए जाने की आवश्यकता नहीं होगी. जिन यात्रियों में कोविड (covid-19) के प्रभावी कोई लक्षण नहीं पाए जाते हैं ऐसे यात्रियों को घर जाने की अनुमति दी जाएगी और उनसे अनुरोध किया जाएगा कि यदि उनके पास स्मार्ट फोन हो तो, आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड कर लें. इसके अलावा जिन लोगों में किसी भी प्रकार के मामूली लक्षण भी पाए जाते हैं ऐसे लोगों को उनके घरों में ही नियमानुसार क्वारंटाइन होने के लिए निर्देशित किया जाएगा. लेकिन जिन लोगों में कोरोना के लक्षण पाए जाएंगे उनका सैम्पल लेकर लैब में टेस्टिंग के लिए भेजा जाएगा. दिल्ली सरकार ने इन कामों के लिए बड़ी संख्या में दिल्ली के रेलवे स्टेशन पर मेडिकल टीम की तैनाती की है.

रेलवे ने भी जारी की है गाइडलाइनवहीं इन स्पेशल ट्रेनों के संचालन से पहले ही यात्रा करने वाले लोगों के लिए रेलवे गाइडलाइन जारी कर चुका है, जिसके मुताबिक कोई भी कोरोना संदिग्ध व्यक्ति इन ट्रेनों में यात्रा नहीं कर सकेगा. सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के मुताबिक गृह मंत्रालय ने कहा कि ट्रेन टिकट होने पर लोगों को कर्फ्यू पास की जरूरत नहीं होगी. स्टेशन पर यात्रियो की स्क्रीनिंग की जाएगी और बिना लक्षणों वाले लोग ही सफर कर सकेंगे. सभी यात्रियों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग रखनी होगी. सभी यात्रियों को ट्रेन से उतरने पर राज्य सरकार के नियम मानने होंगे.

नियम जिनका पालन अनिवार्य है
स्टेशनों पर टिकट बुकिंग काउंटर बंद ही रहेंगे. प्लेटफॉर्म टिकट, काउंटर टिकट नहीं जारी किए जाएंगे.
यात्रा के दौरान फेस कवर करना जरूरी है. यात्रियों को कम से कम 90 मिनट पहले स्टेशन पहुंचना होगा. डिपार्चर से पहले उनकी स्क्रीनिंग की जाएगी. केवल उन्हीं यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने की इजाजत मिलेगी, जिनमें संक्रमण के लक्षण नहीं पाए जाएंगे. केवल उन्हीं यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर आने की इजाजत दी जाएगी, जिनके टिकट कन्फर्म होंगे. ट्रेन में लिनेन और कंबल नहीं मिलेगा, यात्रियों को यह साथ में लाना होगा. सभी यात्रियों को आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने की भी सलाह दी गई है.

यात्रियों को मिलेगी ये सुविधा

यात्रियों को खाना-पानी लाना होगा. ट्रेन में पानी की बॉटल और रेडी टू ईट फूड ही मिल सकेगा.
इन ट्रेनों के लिए सिर्फ 7 दिन पहले ही रिजर्वेशन करा सकेंगे. वेटिंग लिस्ट, आरएसी पर यात्रा नहीं होगी. साथ ही रेलवे को जिन राज्यों में यात्री जा रहे हैं उनकी सूची कम से कम 24 घंटे पहले संबंधित राज्य को उपलब्ध करानी होगी जिससे वो तैयारी कर सके. साथ ही इन यात्रियों को उन राज्यों की गाइड लाइन का पालन करना होगा. दिल्ली सरकार ने अपनी गाइड लाइन में बताया है कि केवल covid-19 के लक्षणों वाले लोगों को ही सरकार द्वारा क्वारंटाइन किया जाएगा और उनका ही टेस्ट किया जाएगा.

ये भी पढ़ें

गौतमबुद्ध नगर में एक प्रशासनिक अधिकारी निकलींं कोरोना पॉजिटिव, आइसोलेट किया

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए दिल्ली-एनसीआर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 12, 2020, 7:22 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button