ट्रेन से पहुंचने वालों की राह नहीं आसान, माननी होगी राज्यों की मेडिकल गाइडलाइन-passengers reaching there home town will have to follow state govt guidelines | nation – News in Hindi
रेलवे ने दी यात्रियों को सलाह
सोमवार देर रात रेल मंत्रालय ने ट्वीट करते हुए कहा था कि इन ट्रेनों से अपने-अपने घर पहुंच कर राज्यों के मेडिकल गाइडलाइऩ को फॉलो करना होगा. मंत्रालय ने यात्रा करने वालों को सलाह दी है कि ऐसे सभी पैसेंजर अपने-अपने राज्यों के नियमों को जान लें. हालांकि राज्य सरकारों ने अभी तक इन ट्रेनों से पहुंचने वालों को लिए किसी तरह की कोई गाइडलाइन जारी नहीं की है.
As per MHA guidelines,on arrival at their destination,the travelling passengers will have to adhere to such health protocols as are prescribed by the destination state/UT
Before commencing journey, passengers are adviced to check their destina. state regarding all such protocols
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) May 11, 2020
मजदूरों के लिए अलग नियम
बता दें कि श्रमिक स्पेशल ट्रेन से पहुंचने वाले मजदूरों का भी राज्यों में हेल्थ चेकअप होता है. बिहार में मजदूरों को क्वारंटाइन सेंटर में 21 दिनों तक रखा जाता है. इसी तरह उत्तर प्रदेश में पहुंचते ही मजदूरों की जांच होती है और कोरोना के कोई लक्षण होने पर उसे क्वारंटाइन में भेजा जाता है.
Health screening of passengers will be conducted at the stations. We have also requested them to travel light as no coolies are available at stations. We will be handing over the data of each and every passenger to their state government: Arun Kumar, DG Railway Protection Force pic.twitter.com/0jMI6sbL88
— ANI (@ANI) May 12, 2020
क्या ट्रेन यात्रा की गाइडलाइन:-
>> गृह मंत्रालय की ओर से जारी नए दिशा-निर्देशों के मुताबिक, इन ट्रेनों में सिर्फ वे लोग ही यात्रा कर पाएंगे जिनके पास कंफर्म ई-टिकट होगा.
>>सिर्फ ई-टिकट वाले शख्स को स्टेशन में एंट्री की इजाजत होगी, जिसके पास ई-टिकट होगा, उसे ही टैक्सी से स्टेशन तक आने की अनुमति होगी.
>>प्लेटफॉर्म पर हेल्थ चेकअप और स्क्रीनिंग में पास हुए यात्रियों को ही इन ट्रेनों में सफर के लिए परमिशन मिलेगी. अगर किसी शख्स में कोरोना के कोई भी हल्के लक्षण मिले, तो उन्हें कंफर्म टिकट होने के बाद भी ट्रेन में चढ़ने नहीं दिया जाएगा.
>>ट्रेन में यात्रा के दौरान यात्रियों को मास्क पहने रहना होगा और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना होगा. आपको अपने साथ गारबेज बैग भी रखना होगा.
>>ट्रेन में सोशल डिस्टेंसिंग का खास खयाल रखा जाएगा. इसलिए मिडिल बर्थ की बुकिंग नहीं होगी.
>>ट्रेन में चढ़ने, उतरने और पूरी यात्रा के दौरान यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग का स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी हाइजीन के नियमों का पालन करना जरूरी है.
>>यात्रियों को ट्रेन के समय से 2 घंटे पहले स्टेशन पहुंचना होगा. सभी ट्रेनें लिमिटेड स्टॉपेज के साथ ही चलेंगी.
ये भी पढ़ें:-
SBI ग्राहकों को झटका! आज से घट गए FD रेट्स, जानें कितना कम मिलेगा मुनाफा
हमारी गैलेक्सी में पहली बार आए दूसरी दुनिया से पावरफुल सिग्नल, जानें इसका मतलब