विशाखापट्टनम: विशेषज्ञों का दावा, इलाके में लंबे समय तक रहेगा जहरीली गैस का दुष्प्रभाव – Visakhapatnam: Experts claim, poisonous gas will remain in the air for a long time | nation – News in Hindi
विशाखापट्टनम गैस लीक हादसे में 11 लोगों की जान चली गई थी.
विशाखापट्टनम ( Visakhapatnam) के विजाग, आरआर वेंकटपुरम गांव में एलजी पॉलिमर इंडस्ट्री (LG Polymer Industry) में जहरीली गैस के रिसाव से 11 लोगों की मौत हो गई थी.
आंध्र प्रदेश के उद्योग मंत्री मेकापति गौथम रेड्डी ने बताया कि राष्ट्रीय पर्यावरण इंजीनियरिंग अनुसंधान संस्थान (एनईईआरआई) और वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) के विशेषज्ञों के पैनल ने बताया है कि एलजी पॉलिमर इंडस्ट्री में रासायनिक गैस रिसाव का दुष्प्रभाव अभी लंबे समय तक रहने वाला है.
#VizagGasLeakKey findings of #CSIR-NEERI expert panel say that the ill-effects of gas leak may be “long lasting” & victims will need periodic health check-ups.We have organised for the checkups & also instructed #LGPolymers to shift the stored 13,000tn of Styrene to SKorea.
— Mekapati Goutham Reddy Official (@MekapatiGoutham) May 12, 2020
ऐसे में आगे अभी काफी समय तक यहां रहने वाले लोगों की स्वास्थ्य जांच की आवश्यकता होगी. रेड्डी ने बताया कि राज्य सरकार ने एलजी पॉलिमर इंडस्ट्री के आसपास के कई किलोमीटर में रहने वाले लोगों के लिए स्वास्थ्य शिविर लगाय है. इसके साथ ही कंपनी के आसपास रहने वाले 13 हजार से अधिक लोगों को दूसरे स्थान पर पहुंचा दिया गया है.
गौरतलब है कि गुरुवार सुबह विशाखापट्टनम स्थित एलजी पॉलिमर इंडस्ट्री के कारखाने में गैस रिसाव के कारण 11 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 1 हजार से अधिक लोग बीमार हो गए थे. मामले की गंभीरता को देखते हुए प्लांट के आसपास के कई किलोमीटर के दायरे में आने वाले गांवों को खाली करा दिया गया था. स्टाइरीन गैस पर काबू पाने के लिए गुजरात से मंगाए गए पीटीबीसी (पैरा-टर्शरी ब्यूटाइल कैटेकोल) का छिड़काव किया गया था.
इसे भी पढ़ें :- LG का प्लांट बंद करने की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे हजारों लोग, इलाके में तनाव
NGT ने एलजी पॉलिमर्स को दिया नोटिस
आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम स्थित एलजी पॉलिमर इंडस्ट्री के कारखाने में गुरुवार देर रात गैस लीक होने से हुई 11 लोगों की मौत के मामले में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने कड़ा रुख किया है. एनजीटी ने एलजी पॉलिमर्स, पर्यावरण मंत्रालय, फॉरेस्ट एंड क्लाइमेट चेंज और सेंट्रल पलूशन कंट्रोल बोर्ड को नोटिस जारी हुए हादसे से हुए नुकसान के लिए एलजी पॉलिमर्स को प्रारंभिक राशि के तौर पर 50 करोड़ रुपये जमा करने के निर्देश दिए.
इसे भी पढ़ें :-