अन्य जगहों से पढाई करने आने वाले छात्रों के लिए शहर में बनने जा रहा है 4 छात्रावास
विधायक देवेन्द्र ने दिया था प्रस्ताव, शासन ने दी मंजूरी, 7 करोड 66 लाख रूपये हुआ मंजूर
भिलाई। भिलाई-दुर्ग सहित पूरे दुर्ग जिले के छात्र-छात्राओं के लिए एक राहत भरी खबर है कि वे छात्र-छात्राएं जो अपने बुलंद इरादे से अपने सपनों को उड़ान देना चाहते हैं। अपनी मेहनत से बेहतर कॅरियर बनाने चाहते हैं। उन छात्र-छात्राओं को महापौर व भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव की पहल पर ऐसे पढऩे लिखने वाले छात्र-छात्राओं के लिए शहर में 4 नए छात्रावास बनाया जा रहा है। इन छात्रावासों का निर्माण 7 करोड़ 66 लाख 4 हजार रुपए की लागत किया जाएगा। प्रत्येक छात्रावास 2-2 एकड़ जमीन पर बनेगी। जहां छात्र छात्राओं के रहने के लिए सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध होगीजिससे गांव से आए विद्यार्थी यहां रह कर अपनी पढ़ाई पूरी कर सकेंगे और अपने कॅरियर को गढ़ सके। ऐसे छात्राओं की मदद करने के लिए प्रयास से ही महापौर देवेंद्र यादव ने छात्रावास बनाने की योजना बनाई थी और शासन को प्रस्ताव भेज कर स्वीकृति मांगी थी। शासन ने महापौर देवेंद्र यादव के इस सार्थक प्रयास से प्रभावित होकर उन्होंने कम समय मे ही इसकी स्वीकृति दे दी है। आज इस विषय को लेकर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती प्रिंयवदा रामटेके ने भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव से चर्चा की। जिसमें महापौर ने बताया गया कि प्रियदर्शनी सुपेला चयनित 2 कन्या छात्रावास का भवन बनाया जाएगा। इसी प्रकार 2 बालक छात्रावास का भवन जवाहन नगर स्पोर्ट्स परिसर के पीछे बनाया जाएगा।
छात्राओं की सुविधाएं मिलेंगी
महापौर व भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव का कहना है कि बाहर से जो छात्र-छात्राएं यहां पढ़ाई करने आते है। उन्हे हास्टल नहीं मिलने से बहुत परेशानी होती है। कई गरीब परिवार के बच्चे अपनी आगे की पढ़ाई भी इसी कारण से पूरा नहीं कर पाते। इसलिए उन्होंने हास्टल बनाने की योजना बनाई। जिस पर स्वीकृति मिल गई और पूरी उम्मीद है कि जल्द ही इसका निर्माण करके छात्र-छात्राओं को इसकी लाभ पहुंचाया जाएगा।