रूआबांधा में मिला डेंगू का मरीज तो लोग आये दहशत में
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
निगम ने लगाया तत्काल स्वास्थ्य शिवर तो आरै तीन को था बुखार
भिलाई। नगर के रूआबांधा में आज एक फिर डेंगू का संदेहास्पद मरीज मिला। उसे तत्काल जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। डेंगू के मरीज मिलने की जानकारी मिलते ही रूआबांधा क्षेत्र में लोग दहशत में आ गये है। निगम आयुक्त को इसकी जानकारी मिलते ही प्रभावित मरीज के घर के आसपास एवं 300 मीटर परिधि के अंतर्गत नाली एवं मार्गों की सफाई कराई गई एवं चुना का छिडक़ाव कराया गया। प्रभावित मरीज के घर शिविर दल द्वारा संपर्क किया गया। प्राप्त जानकारी अनुसार बीमार प्रतीक कुमार शर्मा पिता लक्ष्मीकांत शर्मा 17 वर्ष गांधी चौक रुआबांधा का निवासी है जो कि मितानिन मिथलेश शर्मा का पुत्र है। 3 फरवरी को प्रतीक शर्मा शादी समारोह में सम्मिलित होने खरगोन म0प्र0 गया हुआ था। 12 फरवरी को सर्दी, खांसी, बुखार आने पर बुधवार 13 फरवरी को जिला चिकित्सालय दुर्ग में भर्ती किया गया स्वास्थ्य में सुधार न होने पर 14 फरवरी को मेकाहारा हास्पिटल रायपुर भेज दिया गया, अभी वर्तमान में रायपुर में ईलाज जारी है।
शिविर दल द्वारा प्रभावित मोहल्ले गांधी चौक रुआबांधा में शिविर लगाकर 33 मरीजों का चेकअप किया गया जिसमें 03 लोगों को बुखार और अन्य-30 लोगों को रोग निरोधक दवाईयां दी गई। बुखार से प्रभावित मरीजों का खुंन जांच हेतु रक्त पट्टिका तैयार कर लैब भेजा गया तथा ओ0आर0एस0 का 05 पैकेट वितरण किया गया। जन समुदाय में व्यापक जनजागरुकता हेतु 140 नग पाम्पलेट का वितरण किया गया। मच्छर उन्मूलन हेतु नाली के जमाव पानी/गंदे स्थानों पर स्प्रेयर पम्प द्वारा 1000 एम0एल0 मैलाथियान का छिडक़ाव कराया गया। 20 कूलर में व्यस्क मच्छरों के नियंत्रण हेतु मैलाथियान का छिडक़ाव कराया गया।
सर्वेक्षण दल द्वारा प्रभावित मोहल्ले में 398 घरों में गृह भेंटकर पुछताछ किया गया क्षेत्र मोहल्ले में और एक भी संदेहास्पद मरीज नहीं पाया गया। सर्वेक्षण दल ने जिला मलेरिया विभाग से राजकुमार मर्सकोले, मोहन राव सर्वेलेंस कार्यकर्ता, शहरी परिवार कल्याण केन्द्र सुपेला से स्वास्थ्य संयोजक चित्रसेन चन्द्राकर, अजय पैकरा, वार्ड की एएनएम एवं निगम की टीम द्वारा संयुक्त रुप से किया गया।