छत्तीसगढ़

शिवसेना ने सरकार पर लगाये भष्ट्राचार के आरोप शासकीय राशन दुकानों मे मिलने वाली चावलो के गुणवत्ता पर उठाये सवाल

शिवसेना ने सरकार पर लगाये भष्ट्राचार के आरोप
शासकीय राशन दुकानों मे मिलने वाली चावलो के गुणवत्ता पर उठाये सवाल

 

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-

कांकेर। शिवसेना प्रदेश महासचिव चन्द्रमौली मिश्र ने कहा है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में अफसरशाही निरंकुश हो चुकी है और छत्तीसगढ़ एवं केन्द्र कि सरकार द्वारा गरीबों के कल्याण हेतु चलाये विभिन्न योजनाओं में अधिकारियों द्वारा भारी भ्रष्टाचार कर योजनाओं में पतिला लगाने का काम किया जा रहा है विदित हो कि केन्द्र एवं राज्य कि सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ के गरीब जनता को भुखमरी से बचाने हेतु शासकीय राशन दुकानों से 1 रू. एवं 2 रू. किलो में चांवल उपलब्ध कराया जाता है इस हेतु सरकारो द्वारा किसानो से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी कर उसे राईस मिलरो के माध्यम से मिलिंग कराकर गरीबों को उपलब्ध कराया जाता है राईस मिलरो को धान उपलब्ध कराते समय सरकार द्वारा मिलरो से 75 प्रतिशत चांवल एवं 25 प्रतिशत कनकी लेना निर्धारित किया जाता है किन्तु मिलरो द्वारा अधिकारियों से सांठ-गांठ कर गरीबों को 60 प्रतिशत चांवल एवं 40 प्रतिशत कनकी युक्त चांवल उपलबध कराया जाता है जिससे कि शासन द्वारा गरीबो को अच्छा चांवल उपलब्ध कराने कि मंशा होती है किन्तु उसमें राईस मिलर्स एवं अधिकारियों द्वारा भ्रष्टाचार कर गरीबों को चांवल कि जगह कनकी खिलाया जा रहा है विदित हो कि कांकेर जिला में जिला प्रबंधक छ.ग. स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन लिमिटेड के मिलीभगत से यह भ्रष्टाचार विविध रूप से चल रहा है और इस अधिकारी के मिलीभगत से मिलर्सो द्वारा गरीबों के निवालो से खिलवाड़ किया जा रहा है विगत 2 से 3 माह में कांकेर जिला में देखने में यह आ रहा है कि कांकेर जिला में राईस मिलर्सो के द्वारा सरकार को प्रदाय किये जाने वाले चांवलों के गुणवत्ता में व्यापक अनियमितता बरती जा रही है। जिला प्रबंधक द्वारा मिली भगत कर राईस मिलर्स से छोटे सी.एम.आर. सेन्टर नरहरपुर, अंतागढ़, पखांजूर में 30 प्रतिशत से 35 प्रतिशत कनकी युक्त चांवल उपलब्ध कराया जा रहा है जिला प्रंबंधक द्वारा खुलेआम भ्रष्टाचार करते हुये बड़े सी.एम.आर. सेन्टर में पर्याप्त जगह होने के बाद भी कनकी युक्त चांवल छोटे सी.एम.आर. सेन्टर में खाली करवाया जाता है जिससे जगह के आभाव में कनकीयुक्त चांवल तत्काल राशन दुकान को आबंटित कर वितरीत कर दिया जाता है जिससे जांच होने पर भी भ्रष्टाचार पकड़ में नही आता है विदित हो कि दिनांक 01/05/2020 को राईस मिलर्सो द्वारा 6 लाॅट ज्यादा कनकी युक्त चांवल पखांजूर सी.एम.आर.सेन्टर में जमा कराया गया। जिस चांवल को गुणवत्ता निरीक्षक द्वारा बिना जांच के सीधे गोदाम के स्टाॅक में लगवाया गया जबकि नियम यह है कि चांवल का पहले गुणवत्ता जांच किया जाता है और पूर्णतः सन्तुष्ट होने के बाद स्टोक में जमा कराया जाता है किन्तु क्वालिटी निरीक्षक राईस मिलर्स एवं जिला प्रबंधक के मिलीभगत से पूरे नियम कायदे को ताक में रखकर खुलेआम भ्रष्टाचार कर शासन के नियमों को ताक पर रखते हुए गरीबो के उच्च स्तरीय चांवल पर डाका डालते हुए उन्हें कनकी युक्त चांवल उपलब्ध कराया जा रहा है विदित हो कि मिलर्सो द्वारा उक्त दिनांक गुणवत्ता निरीक्षक को अपने साथ पखांजूर लेकर जाना एवं बिना जांच के चांवल को सीधे स्टोक में खाली कराना और खाली कराते समय स्वयं मिलर्स द्वारा वहां उपस्थित रहना इस सबका मुख्य गवाह धरमकांटा कि पर्ची है जिससे आसानी से इस पूरे भ्रष्टाचार कि पोल खुल जावेगी। इसी तरह जिला प्रबंधक गुणवत्ता निरीक्षक एवं राईस मिलर द्वारा मिली भगत कर खुलेआम पखांजूर, नरहरपुर, अंतागढ़ के

 

सी.एम.आर. सेन्टर में ज्यादा कनकी युक्त चांवल प्रदाय कर गरीबों का हक मारा जा रहा है, शिवसेना द्वारा मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़, खाद्यमंत्री छत्तीसगढ़, मुख्य सचिव छत्तीसगढ़, खाद्य सचिव छत्तीसगढ़, कलेक्टर कांकेर को शिकायत कर सम्पूर्ण मामले कि सुक्ष्म जांच कर गरीबों के चांवल पर डाका डालकर करोड़ो रूपये का भ्रष्टाचार कर गरीबों को गुणवत्ता हीन चांवल खिला रहे जिला प्रबंधक छत्तीसगढ़ सिविल सप्लाई कार्पोरेशन लिमिटेड कांकेर एवं लिप्त समस्त अधिकारियों पर कार्यवाही कि मांग किया है।
चन्द्रमौली मिश्र
शिवसेना प्रदेश महासचिव
कांकेर जिला

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button