कोरोना वारियर्स का किया गया आभार व्यक्त
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
भानपुरी-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के आह्वान पर पूरा देश कोरोना से लडने के लिये एकजूट हो गया है , इस महामारी से लडने एवं हम सब की सुरक्षा के लिये अग्रिम पंक्ति में खडे हमारे कोरोना वारियर्स जैसे पुलिसकर्मियों , चिकित्सकों, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, पैरामेडिकल स्टाफ ,सफाई कर्मी , राजस्व विभाग के कर्मचारी, विद्युत विभाग के कर्मचारियों, आदि का आज भाजपा मण्डल भानपुरी ने पूर्व सांसद बस्तर श्री दिनेश कश्यप एवं जिला पंचायत बस्तर की अध्यक्षा श्रीमति वेदवती कश्यप के नेतृत्व में अभिनंदन पत्र देकर सम्मान करते हुये आभार व्यक्त किया गया,तथा उनकी सुरक्षा के लिये मास्क , सेनेटाइजर , हैंडग्लब , छाता प्रदान किया गया साथ ही फल का वितरण किया गया।
इस अवसर भाजपा मण्डल के अध्यक्ष श्री संतोष बघेल , जनपद पंचायत बस्तर की अध्यक्षा श्रीमति टिकेश्वरी मंडावी , जनपद सदस्य श्री भूषण गुप्ता , श्री खुलेश्वर कश्यप, भाजपा जिला महामंत्री श्री रुपसिंह मंडावी , भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष खितेश मौर्य , भाजयुमो के मण्डल अध्यक्ष प्रवीण सांखला , महामंत्री तुलसु कश्यप उपस्थित रहे।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100