Delhi Court sends AAP MLA Prakash Jarwal and other accused to four days remand nodark | delhi-ncr – News in Hindi
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/04/breaking-alert-nw18-1.jpeg)
![डॉक्टर की खुदकुशी मामला: दिल्ली की एक अदालत ने AAP विधायक और अन्य आरोपियों को 4 दिन की रिमांड पर भेजा डॉक्टर की खुदकुशी मामला: दिल्ली की एक अदालत ने AAP विधायक और अन्य आरोपियों को 4 दिन की रिमांड पर भेजा](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2020/04/breaking-alert-nw18-1.jpeg?impolicy=website&width=459&height=306)
दिल्ली की एक अदालत ने आम आदमी पार्टी ( Aam Aadmi Party) के विधायक प्रकाश जारवाल ( Prakash Jarwal) और अन्य आरोपियों को 4 दिन की रिमांड पर भेज दिया है.
आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने शनिवार को डॉक्टर सुसाइड केस में आरोपी देवली से आम आदमी पार्टी विधायक प्रकाश जारवाल को गिरफ्तार किया था. जबकि पुलिस द्वारा किए गए मुकदमे को देवली विधायक ने असंवैधानिक बताते हुए कहा था कि यह उनके साथ राजनीतिक साजिश हुई है. वैसे इस मामले में विधायक के खिलाफ कोर्ट से गैर जमानती वारंट (एनबीडब्ल्यू) जारी किया गया था.
क्या है मामला
पिछले महीने 18 अप्रैल को दिल्ली के नेब सराय इलाके के एक डॉक्टर राजेंद्र सिंह (52) ने खुदकुशी कर ली थी और सुसाइड नोट पर विधायक पर गंभीर आरोप लगाए गए थे. दिल्ली पुलिस ने बताया था कि मृत डॉक्टर के आवास से एक लिखित पर्ची मिली जिसमें कहा गया है कि आप विधायक जरवाल उसकी मौत के जिम्मेदार हैं. पुलिस के अनुसार सिंह ने अपने आवास में रस्सी से लटकर कर आत्महत्या कर ली. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक किरायेदार को सुबह साढ़े पांच बजे घटना का पता चला और उसने परिजनों को इसकी जानकारी दी.इन धाराओं में दर्ज हुए थे मुकदमे
पुलिस ने बताया कि सिंह के बेटे ने कहा कि उनके पिता 2007 से ही इलाके में एक क्लिनिक चलाते थे और दिल्ली जल बोर्ड के साथ पानी आपूर्ति के व्यवसाय से भी जुड़े थे. उन्होंने बताया कि जरवाल के खिलाफ जबरन धन वसूली, आत्महत्या के लिए उकसाने और धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है. देवली के विधायक के खिलाफ कपिल नगर और नेब सराय पुलिस थानों में मामला दर्ज किया गया है. बेटे की शिकायत पर जबरन वसूली, आत्महत्या के लिए मजबूर करने और जान का खतरा होने की धाराओं में नेब सराय पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए दिल्ली-एनसीआर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 10, 2020, 8:47 PM IST