छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

चौहान टाउन में जुआ खेलते पकड़ाये चार

भिलाई। स्मृति नगर चौकी क्षेत्र के चौहान टाउन जुनवानी पार्किग  स्थल पर जुआ खेलते स्मृति नगर पुलिस ने अश्विनी साहु. पिता अनुप साहु ग्राम जेवरा सहित लालजी निर्मलकर .पिता  आत्माराम निर्मलकर जामुल ,सतेशवर चौहान. पिता डीएस चौहान साई नगर चीखली व बंशी अग्रवाल. पिता लक्षमीनारायण अग्रवाल स्मृति नगर को जुआ खेलते पुलिस ने गिरफ्तार कर जुआ एक्ट के तहत  कार्यवाही की। पुलिस ने इनके पास से 5310 रुपए नगद सहित तास की पत्ती बरामद की गई हैं। ज्ञात हो कि क्षेत्र में लंबे समय से जुआ खेलने की शिकायत   मिल रही थी।

Related Articles

Back to top button