देश दुनिया

Coronavirus India Sends Medical Assistance To 5 Friendly Nations | कोरोना संकटः इन देशों की मदद कर रहा है भारत, भेजी नर्स, दवाएं और राहत सामग्री | nation – News in Hindi

कोरोना संकटःइन 5 देशों की मदद कर रहा है भारत, भेजी नर्स, दवाएं और राहत सामग्री

भारत द्वारा शुरू किए गए ‘मिशन सागर’ के तहत इन देशों को मदद दी गई है.

एक अच्छे दोस्त का फर्ज निभाते हुए भारत ने इन देशों की मदद की है. पिछले दिनों जब संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने भारत से मदद मांगी तो हिंदुस्तान ने 88 स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना वायरस का इलाज करने के लिए यूएई भेज दिया.

नई दिल्ली. कोरोना संकट (Coronavirus) में कई देशों ने भारत से मदद की गुहार लगाई है और एक अच्छे दोस्त का फर्ज निभाते हुए भारत ने इन देशों की मदद की है. पिछले दिनों जब संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने भारत से मदद मांगी तो हिंदुस्तान ने 88 स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना वायरस का इलाज करने के लिए यूएई भेज दिया. इसके साथ ही भारत ने मालदीव, मॉरीशस, मेडागास्कर, कोमोरोस और सेशेल्स की ओर से कोरोना वायरस महामारी से निपटने में मदद के अलग-अलग तरह से मदद की है.

दुबई पहुंचा 88 नर्सों का दल
यूएई में कोरोना के मरीजों का इलाज करने के लिए 88 नर्सों का एक दल शनिवार को दुबई पहुंचा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दुबई भेजी गई ये नर्सें कर्नाटक, केरल औऱ महाराष्ट्र से हैं. दुबई पहुंचने के बाद इन सभी नर्सों को 14 दिनों तक क्वारंटीन सेंटर में रखा जाएगा. इसके बाद जरूरत के हिसाब से यूएई के विभिन्न अस्पतालों में भेजा जाएगा. उल्लेखनीय है कि खाड़ी देशों में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. अब तक 17 हजार से ज्यादा कोरोना वायरस के मामले खाड़ी देशों से आ चुके हैं.

इन देशों के लिए बढ़ाए मदद के हाथयूएई के अलावा भारत ने मालदीव, मॉरीशस, मेडागास्कर, कोमोरोस और सेशेल्स की भी कोरोना वायरस से निपटने में मदद कर रहा है. भारतीय विदेश मंत्रालय के अनुसार भारतीय नौसैनिक पोत केसरी चिकित्सा दलों, आवश्यक दवाओं और खाद्य सामग्री को इन देशों में पहुंचा जा रहा है. इन सभी देशों ने भारत से मदद मांगी थी. मालदीव, मॉरीशस, मेडागास्कर, कोमोरोस और सेशेल्स को मदद भेजे जाने के बाद विदेश मंत्रालय की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि किसी भी संकट की स्थिति में सबसे पहले मदद का हाथ बढ़ाने की अपनी चिर-परिचित भूमिका को निभाते हुए भारत ने यह कदम बढ़ाया है.

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 10, 2020, 5:26 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button