हुंडई के चेन्नई कारखाने में काम शुरू, पहले दिन इतने कारों का उत्पादन- Hyundai Motor rolls out 200 cars on first day of production restart | auto – News in Hindi


पहले दिन 200 कारों का उत्पादन
हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) ने श्रीपेरम्बदूर (Sriperumbudur) कारखाने में आठ मई को विनिर्माण गतिविधियां फिर शुरू की हैं.
कंपनी ने कहा कि सरकार कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से संकट में आई अर्थव्यवस्था को उबारने का प्रयास कर रही है. ऐसे में विनिर्माण परिचालन शुरू होने से कंपनी आर्थिक गतिविधियों में योगदान दे पाएगी. राष्ट्रव्यापी बंद के तीसरे चरण में अंकुशों में कुछ ढील मिलने के बाद कई उद्योगों ने चरणबद्ध तरीके से फिर परिचालन शुरू कर दिया है.
ये भी पढ़ें- इन 4 स्टेप में खरीदें अपनी फेवरेट SUV, M&M का दावा- पिज्जा से जल्दी पहुंच जाएगी कार आपके घर
घर बैठे खरीदें कारHyundai ने हाल ही में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ‘Click to buy’ की पेशकश की है, जिसके तहत ग्राहक ऑनलाइन गाड़ियों की खरीदारी कर सकते हैं. ‘Click to buy’ अपनी तरह का पहला ऑनलाइन सेल्स प्लेटफॉर्म है. हुंडई ने इसे पायलट बेसिस पर जनवरी 2020 में दिल्ली-NCR के कुछ डीलर्स के साथ मिलकर लॉन्च किया था. अब कंपनी ने इसकी पहुंच पूरे भारत में उपलब्ध करा दी है.
इन कारों पर मिल रही छूट
हुंडई मोटर इंडिया ने ऑनलाइन कार खरीदने पर हर मॉडल पर मिलने वाला डिस्काउंट देगी. हुंडई सैंट्रो पर 40,000 रुपये की छूट मिल रही है. इसके अलावा हुंडई ग्रैंड आई10 पर आपको 45,000 रुपये, हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस पर 25,000 रुपये, हुंडई टकसन पर भी 25,000 रुपये और हुंडईआई20 एलीट पर 35,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. सबसे अधिक डिस्काउंट हुंडई इलेक्ट्रा पर मिल रहा है. इस मॉडल पर कंपनी पूरे 1 लाख रुपये की बंपर छूट दे रही है.
ये भी पढ़ें- Innova से सस्ती गाड़ी लाने के लिए टोयोटा और सुजुकी ने मिलाया हाथ, जानें डिटेल्स
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए ऑटो से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 10, 2020, 10:50 AM IST