जिला पंचायत के सामान्य सभा की बैठक संपन्न पेयजल, विद्युत व्यवस्था, खेती-किसानी और स्वास्थ्य के मुद्दों पर हुई चर्चा The meeting of the general assembly of the district panchayat concluded Discussion took place on the issues of drinking water, electricity system, agriculture and health

जिला पंचायत के सामान्य सभा की बैठक संपन्न
पेयजल, विद्युत व्यवस्था, खेती-किसानी और स्वास्थ्य के मुद्दों पर हुई चर्चा
बिलासपुर 01 अप्रैल 2022
जिला पंचायत के सामान्य सभा की बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरूण सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज जिला पंचायत सभाकक्ष मे संपन्न हुई। उन्होंने जिले के सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे सभी जनप्रतिनिधियों के सुझावों और प्रस्तावों पर आवश्यक कार्यवाही समय-सीमा में करना सुनिश्चित करें। बैठक में जनहित से जुड़े अनेक विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरूण सिंह चौहान ने बैठक में गर्मी को देखते हुए सभी ग्राम पंचायतो में पेयजल की माकूल व्यवस्था करने के निर्देश दिए। बैठक की शुरूआत सभी विभागों द्वारा पिछली सामान्य सभा के पालन प्रतिवेदन पर वाचन के साथ हुई। इस दौरान सदस्यों के विभिन्न प्रस्तावों पर भी चर्चा हुई। अध्यक्ष श्री चौहान ने राष्ट्रीय पेयजल मिशन के कार्याें को जल्द पूर्ण करने कहा। मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता का नियमित परीक्षण करने के निर्देश स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दिए। जर्जर स्कूलों की मरम्मत, शिक्षकों की समय पर उपस्थिति सुनिश्चित कराने के साथ ही फर्जी अनुकंपा नियुक्ति पर कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी ने स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम एवं हिंदी माध्यम में प्रवेश प्रकिया के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। कृषि विभाग की समीक्षा करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष श्री चौहान ने निर्देश दिए कि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार किया जाए ताकि लोग इस योजना का लाभ उठा सके। जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को जिले के किसानों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सकों की उपस्थिति एवं दवाईयों की उपलब्धता हर हाल में सुनिश्चित करवाने कहा। बैठक में विद्युत विभाग को गांवों में शत् प्रतिशत विद्युतीकरण करने, ट्रांसफार्मर लगाये जाने के निर्देश दिए गए। विभिन्न योजनाओं में मजदूरी भुगतान करने, विकास कार्याें में तेजी लाने कहा गया। बैठक में अन्य कई विषयों पर भी चर्चा की गई। जिला पंचायत से संचालित योजनाओं के संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरीश एस. द्वारा सदन को विस्तृत जानकारी दी गई।
बैठक में बिलासपुर के अलावा गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही के विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
भूपेंद्र सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
बिलासपुर 9691444583