देश दुनिया

हिंदी न्यूज़ – SSP ने भोजपुरी में समझाया तो मजदूरों का गुस्सा ठंडा हो गया, देखें Video | SSP talk in bhojpuri with workers of Textile Mills in Kathua|nation Videos in Hindi

कोरोना वायरस महामारी(coronavirus pandemic) के कारण देश में लॉकडाउन(lockdown) है और हजारों की संख्या में मजदूर फंसे हुए हैं. रोजगार के चक्कर में कई मजदूर फैक्ट्रियों में ही रुके हैं. जम्मू रीजन के कठुआ(kathua) जिले में शुक्रवार को कपड़ा मिल में काम करने वाले मजदूरों ने जमकर हंगामा किया. मजदूरों ने आरोप लगाया कि उन्हें पूरा वेतन नहीं मिला है. यहां लोगों को समझाने पहुंचे IPS शैलेंद्र मिश्रा ने भोजपुरी भाषा में लोगों से बात की और उन्हें भरोसा दिलवाया कि वो मिल मालिक से बात कर उनकी बाकी सैलरी दिलवाएंगे.



Source link

Related Articles

Back to top button