17 साल के इस लड़के की कंपनी में निवेश करने पर रतन टाटा ने कही ये बात, जानिए यहां – Ratan Tata says he has not invested 50 percent stake in generic aadhaar its a minority token investment | business – News in Hindi
रतन टाटा और अर्जुन देशपांडे
रतन टाटा (Ratat Tata) ने एक बार फिर फेक न्यूज को एक्सपोज किया है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि उन्होंने एक स्टार्टअप में 50 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है.
एक स्टार्टअप में टाटा द्वारा 50 फीसदी निवेश का दावा
मुंबई के थाणे इलाके में रहने वाले अर्जुन देशपांडे (Arjun Deshpande) ने जेनेरिक आधार को पिछले साल अप्रैल में 16 साल की उम्र में खोला था. यह स्टार्टअप जाने-माने उत्पादकों से 80 फीसदी कम दाम पर जेनेरिक दवाइयां उपलब्ध कराता है. अन्य दवाइयां 20 से 30 फीसदी कम दाम पर बेचता है. लेकिन, कुछ न्यूज रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि रतन टाटा ने इस स्टार्ट अप में 50 फीसदी स्टेक का अधिग्रहण किया है.
यह भी पढ़ें: कोरोना संकट में सरकार ले रही है 12 लाख करोड़ रुपये, जानिए क्या होगा आप पर असर?रतन टाटा ने क्या कहा?
अब एक बार फिर रतन टाटा ने इस दावे को खारिज कर दिया है. शनिवार को उन्होंने अपने ट्वीटर अकांउट पर लिखा, ‘मैं खुश हूं कि मैंने इस वेंचर को सपोर्ट किया, यह एक माइनॉरिटी टोकेन इन्वेस्टमेंट है. मैंने इस कंपनी में 50 फीसदी हिस्सेदारी नहीं खरीदी है.’
82 वर्षीय रतन टाटा ने इसके पहले भी अपने बारे में दो फेक न्यूज को एक्सपोज किया है. अप्रैल और मई महीने में उन्होंने इस न्यूज को लेकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सपष्टीकरण लिखा था.
2012 से स्टार्टअप में इन्वेस्ट कर रहे टाटा
बता दें कि दिसंबर 2012 में रिटायर होने के बाद रतन टाटा ने अभी तक करीब दर्जन भर स्टार्टअप में निवेश किया है. उन्होंने ये सभी इन्वेस्टमेंट अपनी कंपनी आरएनटी एसोसिएट्स के जरिए किया है. अब तक उन्होंने ओला, पेटीएम, स्नैपडील, क्योरफिट, अर्बन लैडर और अवंती फाइनेंस में इन्वेस्ट किया है.
यह भी पढ़ें: नौकरी चली गई तो भी डरें नहीं! मोदी सरकार की इस योजना से 2 साल तक मिलेगी सैलरी
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 9, 2020, 8:15 PM IST