अजब गजबदेश दुनिया

जम्मू कश्मीर की सबसे बड़ी फैक्ट्री सीटीएम में मजदूरों ने हल्ला बोला

 

सबका संदेस न्यूज़ –

जम्मू कश्मीर की सबसे बड़ी फैक्ट्री सीटीएम में मजदूरों ने हल्ला बोला। बिना काम किए इस महीने के हिसाब से मिला वेतन मात्र दिया गया मासिक वेतन। दो हजार के करीब मजदूरों ने c.t.m. मेन गेट की तरफ किया कूच। सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां। मामला शुक्रवार सुबह का है जब जम्मू-पठानकोट

नेशनल हाईवे पर कठुआ के पास बनी चिनाब टेक्सटाइल मिल के सैकड़ों मजदूर एक साथ सड़कों पर उतर आए. इन मजदूरों का आरोप था कि लॉकडाउन के चलते फैक्ट्री में काम नहीं हो रहा और इन्हें वेतन के नाम पर चंद हजार रुपए दिए जा रहे हैं. जिससे इनका खर्चा नहीं चल रहा है. अपने वेतन की मांग करते हुए इन मजदूरों ने उन्हें अपने घर भेजने के साथ अपने बकाया वेतन के जल्द भुगतान की मांग भी रखी.

 

अपनी इन्हीं मांगों को लेकर यह मजदूर उग्र हो गए और चिनाब टेक्सटाइल परिसर में जमकर पत्थरबाजी की और इस परिषद में लगे शीशे तोड़ दिए. इसके बाद ही मजदूर

 

जम्मू पठानकोट हाईवे पर आए और यहां खड़े वाहनों और सार्वजनिक संपत्ति में भी जमकर तोड़फोड़ की. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस पर भी मजदूरों ने जमकर पत्थरबाजी की. स्थिति को संभालने के लिए पुलिस ने मजदूरों को हाईवे से खदेड़ कर परिसर में भेजा और उन्हें समझा-बुझाकर फिलहाल सिटी पर नियंत्रण पा लिया है.

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button