25 लाख से ज्यादा लोगों के लिए 222 श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाई गई : गृह मंत्रालय | Railways 2 lakh people stranded during coronavirus lockdown 222 special trains | nation – News in Hindi


लोगों की आवाजाही के लिए रेलवे ने 222 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाईं.
केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आधिकारिक बयान में कहा गया है कि लोगों की आवाजाही के लिए रेलवे ने 222 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाईं, 2.5 लाख से ज्यादा लोगों ने इस सुविधा का इस्तेमाल किया.
स्टेशनों पर रखे जाएंगें कोविड केयर सेंटर
लॉकडाउन के बीच प्रवासी मजदूरों को गृह राज्य भेजे जाने पर भी संक्रमण का प्रसार न हो, इसके लिए रेवले द्वारा 5231 कोचों को कोविड केयर सेंटर (Covid care center) में तब्दील किया गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ज्वाइंट सेक्रेटरी लव अग्रवाल के मुताबिक, इन केयर सेंटर को देश के विभिन्न 215 चिन्हित स्टेशनों पर रखा जाएगा और हल्के और बहुत हल्के मामलों के उपचार के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. उन्होंने कहा, यह सुनिश्चित करना होगा कि विभिन्न कोच संदिग्ध और पुष्टि मामलों के लिए नामित हैं.
Railways has converted 5231 coaches as COVID care centres. They will be placed on 215 identified stations&will be used for treatment of mild&very mild cases while ensuring that different coaches are designated for suspected & confirmed cases: Lav Agrawal, Jt Secy, Health Ministry pic.twitter.com/nZcQ5kJslJ
— ANI (@ANI) May 8, 2020
उन्होंने बताया कि 215 में से 85 स्टेशनों पर हेल्थकेयर स्टाफ भी रेलवे ही मुहैया कराएगा. वहीं बाकी 130 स्टेशनों पर संबंधित राज्य सरकारें सरकारें स्टाफ और जरूरी दवाइयां मुहैया कराएंगी. रेलवे ने 2,500 डॉक्टर और 35 हजार पैरा मेडिकल स्टाफ को कोविड-19 मरीजों के इलाज में लगाया है.
ये भी पढ़ेंः-
जेल में कैसे फैला कोरोना, महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने बताई वजह
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 8, 2020, 5:29 PM IST