7 दिन में बदल गई भारत में कोरोना की तस्वीर, 23 हजार नए केस, 811 की मौत – Corona picture changed in India in 7 days, 23 thousand new cases, 811 deaths | nation – News in Hindi
अब संक्रमित मरीजों का कुल संख्या 56342 हो गई है.
देश में कोरोना (Coronavirus) मरीजों का आंकड़ा 56 हजार को पार कर गया है, जिसमें से 23 हजार नए केस पिछले सात दिन में सामने आए हैं.
कोरोना से देश में होने वाली मौत के आंकड़ों ने एक बार फिर सरकार को परेशानी में डालना शुरू कर दिया है. 30 अप्रैल को पूरे देश में 1075 लोगों की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हुई थी जबकि अभी ये आकड़ा 1886 तक पहुंच गया है. बता दें कि पिछले सात दिनों में भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या 800 के ज्यादा हो चुकी है. हालांकि इन सबके बीच एक राहत की खबर भी मिलती दिखाई दे रही है.
कोरोना से संक्रमित मरीजों के ठीक होने का आंकड़ा तेजी से बढ़ता दिखाई दे रहा है. 30 अप्रैल से पहले तक कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 8 हजार के करीब थी जो पिछल सात दिनों में बढ़कर 16 हजार पर पहुंच गई है. गौरतलब है कि भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटों में 3390 नए केस सामने आए हैं जबकि 103 लोगों की मौत हो गई है. अब संक्रमित मरीजों का कुल संख्या 56342 हो गई है. जबकि इस खतरनाक वायरस से भारत में 1886 लोगों की मौत हो चुकी है. बता दें कि पिछले 24 घंटे में 1273 लोग ठीक हो कर घर वापसर लौटे हैं. नए आंकड़े मुताबिक 29.35 फीसदी मरीज़ इस बीमारी से अब ठीक हो रहे हैं.
इसे भी पढ़ें :- भारत में पिछले 24 घंटे में आए 3390 नए केस, 103 लोगों की मौतबढ़ रहे हैं मौत के आंकड़े
बुधवार यानी 7 मई को स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जो आंकड़ें आए थे उसमें पिछले 24 घंटे में 89 लोगों की मौत मुई थी. लेकिन अगले 24 घंटे में 16 लोगों की और ज्यादा मौत हुई है. हालांकि मरीजों की संख्या में कमी आई है. बुधवार को 3561 नए मामले सामने आए थे. जबकि आज 3390 नए केस सामने आए हैं. राहत की बात ये है कि रिकवरी रेट लगातार बढ़ रही है. यानी अब ज्यादा मरीज ठीक हो रहे हैं. 28.33 से रिकवरी रेट 29.35 पर पहुंच गई है.
इसे भी पढ़ें :-