मुंबई की जेल बन रही कोरोना का हॉटस्पॉट, 77 कैदी और 26 कर्मचारी हुए संक्रमित | Mumbai Covid-19- Arthur Road Central Jail hotspot | nation – News in Hindi


मुंबई की जेल में बढ़ा कोरोना संक्रमण
मुंबई (Mumbai) की आर्थर रोड जेल (Arthur Road Jail) के 77 कैदियों और 26 कर्मचारियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.
देशमुख ने ट्विटर पर एक वीडियो संदेश में कहा, ‘आर्थर रोड जेल में करीब 2800 कैदी हैं, इसके एक बैरक में कोरोना वायरस संक्रमण पाया गया है. बैरक के सभी कैदी और कर्मचारियों की मेडिकल जांच कराई गई. जिसमें पता चला कि 77 कैदी और 26 पुलिसकर्मी संक्रमित हैं.’ उन्होंने कहा कि सभी 103 लोगों को सेंट जॉर्ज अस्पताल में आइसोलेट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
आर्थर रोड जेल, मुंबई में हुए कोरोना संसर्ग और प्रादुर्भाव के बारे में… pic.twitter.com/7QgOQC4GJe
— ANIL DESHMUKH (@AnilDeshmukhNCP) May 7, 2020
इससे पहले देशमुख ने पालघर जिले में मीडिया से बातचीत करते हुए बताया था कि जेल के 72 कैदियों के इस वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.
2800 कैदी के बीच हैं कई अंडरवर्ल्ड डॉन
इस जेल में इस समय करीब 2800 कैदी बंद हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ऑर्थर रोड जेल में आम कैदियों के साथ अंडरवर्ल्ड से जुड़े कई अपराधी भी रहते हैं.
तेजी से संक्रमित हो रहे पुलिसकर्मी
महाराष्ट्र में पुलिसकर्मियों के संक्रमित होने के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं. राज्य में अब तक 51 अधिकारियों सहित 531 पुलिस कर्मियों को कोविड-19 से संक्रमित पाया गया है. एक अधिकारी ने बताया कि इन संक्रमित पुलिस कर्मियों में, 480 कांस्टेबल हैं, जिनका इलाज राज्य के विभिन्न अस्पतालों में किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि 531 संक्रमित पुलिस कर्मियों में से 39 ठीक हो चुके हैं, जिनमें आठ अधिकारी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि अब तक, वायरस के कारण पांच पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें: मुंबई: अस्पताल में शवों के बीच कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज, Video वायरल
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 8, 2020, 9:20 AM IST