औरंगाबाद में ट्रैक पर सोये प्रवासी मजदूरों के ऊपर से गुजरी ट्रेन, 15 की मौत | Train passing over migrant laborers sleeping on track in Aurangabad 15 dead | maharashtra – News in Hindi
सुंदरनगर में हादसा.
महाराष्ट्र (Maharashtra )के औरंगाबाद (Aurangabad)में प्रवासी मजदूरों पर से ट्रेन गुजरने की घटना में 15 लोगों की मौत हो गई.
औरंगाबाद. महाराष्ट्र (Maharashtra )के औरंगाबाद (Aurangabad)में पटरी पर सोए प्रवासी मजदूरों पर से ट्रेन गुजरने के चलते उनकी मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार सभी रेलवे ट्रैक पर सो रहे थे. मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा औरंगाबाद जालना रेलवे लाइन (jalna aurangabad railway line) पर हुआ. करमाड पुलिस मौके पर है . मिली जानकारी के अनुसार यह घटना औरंगाबाद-जालना रेलवे लाइन पर शुक्रवार सुबह 6.30 बजे हुई. फ्लाईओवर के पास पटरियों पर सो रहे 15 प्रवासी मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई.
अभी इस समाचार में विस्तृत जानकारी का इंतजार है. बने रहें News18 Hindi के साथ
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए महाराष्ट्र से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 8, 2020, 7:19 AM IST