top ten news of 8th may 2020 | यहां पढ़ें देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें | nation – News in Hindi
यहां पढ़ें देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें
मई ने दिए खतरनाक संकेत, भारत में 2 सप्ताह में चरम पर पहुंच सकता है Covid-19
#भारत में कोरोनो वायरस (Coronavirus) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. देशभर में दो से पांच मई के बीच कोरोना के 12,235 नए केस आए हैं. कोविड-19 ने इन चार दिनों में 452 लोगों की जान ली है.#यानी 2-5 मई के बीच औसतन रोज 3059 नए केस सामने आए और 113 लोगों की मौत हुई.
#देश में अब तक कुल 52,952 लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 1,783 लोगों की मौत हो चुकी है.
कोरोना वायरस: देश के 180 जिलों में सात दिन से नहीं आया कोई नया केस, 319 जिले संक्रमण मुक्त
#देश के 13 राज्यों में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए केस सामने नहीं आए हैं. वहीं 180 जिलों में पिछले सात दिनों से कोरोना का कोई मामला सामने नहीं आया है.
#केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन (Dr Harshvardhan) ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के चलते बने हालात पर बैठक की.
#स्वास्थ्य मंत्री ने समीक्षा बैठक में कहा कि इन राज्यों में सांस की गंभीर बीमारी वाले मरीजों के टेस्ट बढ़ाने की जरूरत है.
अबू धाबी से 363 भारतीयों को लेकर केरल पहुंचे एअर इंडिया के दो विमान
#भारत ने कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के चलते लागू अंतरराष्ट्रीय यात्रा लॉकडाउन के बीच विदेशों से अपने फंसे हुए नागरिकों को वापस लाने के लिये अब तक का सबसे बड़ा अभियान शुरू किया है. इसे ‘वंदे भारत अभियान’ नाम दिया गया है.
जापान ने कोरोना के इलाज में रेमडेसिवीर दवा के इस्तेमाल को दी मंजूरी
#जापान (Japan) ने कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण के इलाज में रेमडेसिवीर (remdesivir) दवा के इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है.
#गिलीड साइंस इंक की इस दवा का प्रयोग पहले से ही कोरोना संक्रमित मरीजों पर हो रहा था.
#लेकिन जापान ने पहली बार इस दवा को कोरोना के इलाज के लिए अप्रूव किया है.
साउथ अफ्रीका के क्रिकेटर को हुआ कोरोना वायरस, 25 साल की उम्र में लिवर-किडनी भी फेल
#अबतक कुल 3 क्रिकेटरों को कोरोना वायरस (Coronavirus) हो चुका है, पाकिस्तान के जफर सरफराज और स्कॉटलैंड के माजिद हक इस महामारी से पीड़ित हैं
# साउथ अफ्रीका के 25 साल के क्रिकेटर को भी कोरोना वायरस हो गया है. साउथ अफ्रीका के प्रथम श्रेणी क्रिकेटर सोलो नक्वेनी को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है.
जानबूझकर संक्रमित होने के लिए इस देश के लोग कर रहे कोरोना वायरस पार्टी
#कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर पूरी दुनिया पर खौफ पसरा है. पूरी दुनिया में संक्रमण के शिकार लाखों लोगों की मौत हुई है और अब भी ये मौतें नहीं रूक नहीं रही हैं.
#इस बीच कोरोना वायरस को लेकर कुछ हैरान करने वाली जानकारी भी सामने आई है.
#अमेरिका (America) कुछ शहरों में लोग जानबूझकर संक्रमित होने के लिए कोरोना वायरस पार्टी (Coronavirus party) कर रहे हैं. ऐसी पार्टियों में बड़ी संख्या में लोग संक्रमण का शिकार बन रहे हैं.
Vizag Gas Leak: विशाखापत्तनम में फिर लीक हुई जहरीली गैस, आसपास के गांवों को खाली कराने का आदेश
#आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम स्थित एलजी पॉलिमर इंडस्ट्री के कारखाने में फिर से गैस लीक हो गई. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को हुए रिसाव वाले टैंकर से एकबार फिर से स्टाइरीन गैस लीक हो गया.
#इस घटना के तुरंत बाद ही फायर ब्रिगेड की लगभग 50 गाड़ियां लगा दी गई हैं. इसके अलावा दो से तीन किलोमीटर के इलाके में पड़ने वाले गांवों को एहतियातन खाली कराया जा रहा है.
इराक : पूर्व खुफिया प्रमुख मुस्तफा अल-कदीमी बने प्रधानमंत्री, अमेरिका ने किया स्वागत
#इराक (Iraq) में कोरोना वायरस (Corona virus) वैश्विक महामारी के कारण पैदा हुए गंभीर आर्थिक संकट के बीच खुफिया एजेंसी के पूर्व प्रमुख मुस्तफा अल-कदीमी (Mustafa Al-Kadhimi) ने देश के अगले प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली.
#संसद सत्र में 255 सांसदों ने भाग लिया और इराक के प्रधानमंत्री के तौर पर मुस्तफा अल-कदीमी के नाम के प्रस्ताव को मंजूरी दी, जिससे देश में पांच महीने से चल रहा नेतृत्व का संकट खत्म हो गया.
कोरोना संकट से फायदा उठाने की कोशिश में तालिबान, लोगों की सेवा कर बटोर रहा है सहानुभूति
#एक्सपर्ट्स का मानना है कि तालिबान (Taliban) कोरोना संकट (Corona Crisis) के वक्त लोगों की मदद कर अपना प्रभाव बढ़ाना चाहता है.
#वर्षों से अफगानिस्तान पर प्रभुत्व के लिए वहां की सरकार जंग लड़ रहा आतंकी संगठन अब सहानुभूति को हथियार बना रहा है.
SBI ने 30 बेसिस प्वाइंट बढ़ाया होम लोन दर, जानिए अब कितना देना होगा ब्याज
#MCLR में कटौती करने के ठीक बाद ही SBI ने रेपो लिंक्ड होम लोन दरों में 30 आधार अंकों का इजाफा कर दिया है.
#इसके अलावा प्रॉपर्टी के आधार पर लिए जाने वाले पर्सनल लोन (P-LAP) पर भी ब्याज दर में 0.30 फीसदी का इजाफा किया है.
top ten news of 8th may 2020