देश दुनिया

हरदोई: अपनों ने ही किया था किशोरी का कत्ल, पुलिस ने पिता व बाबा को किया गिरफ्तार | Police revealed the teenager murder case in Hardoi,accused father and grand father arrested | hardoi – News in Hindi

हरदोई: अपनों ने ही किया था किशोरी का कत्ल, पुलिस ने पिता व बाबा को किया गिरफ्तार

किशोरी हत्या मामले का पुलिस ने किया खुलासा (प्रतीकात्मक तस्वीर)

झूठी आन की खातिर मां-बाप समेत घर वालों ने ही 15 साल की किशोरी की हत्या (Murder) की वारदात को अंजाम देकर रातों-रात शव को दफन कर दिया था. शव को ठिकाने लगाने में प्रयुक्त बोलेरो गाड़ी को भी पुलिस ने बरामद किया है.

हरदोई. जनपद के शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव कालागाड़ा में किशोरी की हत्या (Murder) के मामले का सनसनीखेज खुलासा करते हुए पुलिस (Hardoi Police) ने मृतक किशोरी के मां-पिता, बाबा समेत छह परिजनों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की है और पिता व बाबा को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. बता दें कि बाबा ने ही खुद को परेशान दिखाते हुए पोती की गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस को अपनी जांच में उसका शव बरामद हुआ था.

हेड इंजरी से हुई थी मौत
वारदात का खुलासा करते हुए एएसपी त्रिगुन विषेन ने बताया कि घर वालों शक था कि बेटी का किसी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसी से नाराज होकर झूठी आन की खातिर घर वालों ने ही हत्या की वारदात को अंजाम देकर रातों-रात शव को दफन कर दिया था. शव को ठिकाने लगाने में प्रयुक्त बोलेरो गाड़ी को भी पुलिस ने बरामद किया है. गौरतलब है कि मृतक किशोरी के बाबा यानि शाहाबाद के कलागाड़ा निवासी लालाराम ने 4 मई को तहरीर दी थी. इसमें बताया कि उसका पुत्र राजीव अपनी पत्नी श्रीदेवी व बेटी नीलम को लेकर ढाई बजे रात में कार से दवा दिलाने गए थे. बताया था कि नीलम की तबीयत खराब है. इसके बाद तीनों वापस नहीं आए.

गुमशुदगी के इस मामले की जांच के दौरान पुलिस को चौंकाने वाले अहम सुराग मिले. साथ ही मुखबीर की निशानदेही पर 15 वर्षीया नीलम का शव उमरिया गांव में गर्रा नदी के किनारे पाया गया जिसे पुलिस ने रातों-रात जेसीबी से खुदवा कर निकलवाया था और पोस्टमार्टम के लिए भेजा था. उसे सिर पर प्रहार करके मार डालने के बाद दफना दिया गया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर में लगी चोटों के कारण मौत होने की पुष्टि हुई थी. पुलिस के मुताबिक मामले में मृतका के पिता राजीव, उसकी मां श्रीदेवी, बाबा लालाराम, चाचा पप्पू उर्फ आदित्य और कुंवरपाल तथा हरनाम यादव के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई है. एएसपी पश्चिमी त्रिगुन विषेन ने बताया कि मामले की जांच की जा रही थी. मामले के खुलासे के बाद दो आरोपितों की गिरफ्तारी की गई है. पुलिस का कहना है कि बेटी के प्रेम प्रसंग की बात से नाराज होकर परिजनों ने हत्या कर शव दफन कर दिया था. आरोपी पिता और बाबा को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.

ये भी पढ़ें- मां-बाप के साथ दवा लेने गई किशोरी के शव को पुलिस ने कब्र से निकलवाया, बाबा ने दर्ज करवाई थी गुमशुदगी

 

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए हरदोई से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 8, 2020, 12:01 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button