विशाखापट्टनम में स्टीरिन गैस हादसे पर बोले राहुल… | Congress leader Rahul Gandhi- statement on Vizag chemical gas leak | nation – News in Hindi
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी
आंध्र प्रदेश स्थित विशाखापट्टनम ( Visakhapatnam andhra pradesh) में रासायनिक गैस रिसाव को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सभी कार्यकर्ताओं से मदद के लिए कहा.
गैस रिसाव के चलते 5 लोगों की मौत हो गई और 5000 से ज्यादा लोग बीमार हो गए हैं. मिली जानकारी के अनुसार आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद लोगों को अस्पताल ले जाया जा रहा है. मौके परपुलिस, फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस पहुंची.
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, “इस घटना के बारे में सुनकर मैं हैरान हूं, मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि जो लोग अस्पताल में भर्ती हैं वो जल्द ही स्वस्थ हो जाएं.”
I’m shocked to hear about the
#VizagGasLeak . I urge our Congress workers & leaders in the area to provide all necessary support & assistance to those affected. My condolences to the families of those who have perished. I pray that those hospitalised make a speedy recovery.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 7, 2020
आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्य मंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने ट्वीट कर कहा, इस संकट की घड़ी में सभी को साथ मिलकर लड़ना चाहिए, ” मैं सभी से आग्रह करता हूं कि अधिकारियों द्वारा सलाह के अनुसार आवश्यक सावधानी बरतें”
Shocked to learn about the death of 3 people & hundreds being affected by a gas leak from a plant near #Visakhapatnam. @jaitdp leaders and cadre must be readily available to help people in distress. I urge everyone to take necessary precautions as advised by the officials.
— N Chandrababu Naidu #StayHomeSaveLives (@ncbn) May 7, 2020
समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने लिखा- विशाखापट्टनम गैस लीक हादसे में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि व परिजनों के प्रति संवेदना. अन्य सभी प्रभावित लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य-लाभ की कामना. आशा है स्थिति शीघ्रातिशीघ्र नियंत्रण में होगी.
विशाखापट्टनम गैस लीक हादसे में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि व परिजनों के प्रति संवेदना. अन्य सभी प्रभावित लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य-लाभ की कामना.
आशा है स्थिति शीघ्रातिशीघ्र नियंत्रण में होगी.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 7, 2020
ये भी पढ़ें: कितनी घातक है विजाग में लीक हुई स्टीरिन गैस, कैंसर से लेकर देखने-सुनने पर असर
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 7, 2020, 11:26 AM IST