देश दुनिया

COVID-19 से संक्रमितों की संख्या पहुंची 50 हजार के पार, जानें राज्यों का हाल | statewise coronavrius data of covid19 india on 7th may 2020 | nation – News in Hindi

नई दिल्ली. देश भर में कोरोना वायरस के अब तक 33,514 केस एक्टिव हैं, 14,812 लोग ठीक हो चुके हैं और मृतकों की संख्या 1684 पहुंच गई है. वहीं एक मरीज ठीक होने से पहले विदेश लौट गया. अब तक देश भर में कुल 50,021 मामले हैं. मध्य प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 89 नए मामले सामने आए हैं और इस तरह प्रदेश में कोविड-19 संक्रमितों का आंकड़ा 3,138 पर पहुंच गया है. वहीं, राज्य में नौ और व्यक्तियों की मौत हुई है जिससे मरने वालों का आंकड़ा 185 पर पहुंच गया है. केरल से अच्छी खबर आई जहां बुधवार को संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है

वहीं महाराष्ट्र में एक दिन में 1200 से अधिक मामले सामने आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार से कोविड-19 के आंकड़े शाम को देना बंद कर दिया है, वहीं इसके सुबह के अपडेट में मौत के मामलों की संख्या 1,694 और संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 49,391 बताई गयी. इसमें मंगलवार सुबह से क्रमश: 126 मौत के मामलों तथा 2,958 संक्रमण के मामलों की वृद्धि हुई है.

मंत्रालय ने बताया कि मंगलवार शाम से गुजरात में 49, महाराष्ट्र में 34, राजस्थान में 12, पश्चिम बंगाल में सात, उत्तर प्रदेश में तीन, पंजाब एवं तमिलनाडु में दो-दो और कर्नाटक एवं हिमाचल प्रदेश में एक-एक मरीज की मौत हुई है. देश में कोविड-19 से हुई कुल 1,694 मौतों में से सबसे ज्यादा 617 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई है. इसके बाद गुजरात में 368, मध्य प्रदेश में 176, पश्चिम बंगाल में 140, राजस्थान में 89, दिल्ली में 64, उत्तर प्रदेश में 56 और आंध्र प्रदेश में 36 मरीजों की मौत हुई है.

तमिलनाडु में मृतक संख्या 33 तक पहुंच गई है, जबकि तेलंगाना में 29 लोगों की संक्रमण ने जान ली है. कर्नाटक में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 29 हो गई है. पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण से हुई मौतों की संख्या 25 है, जम्मू कश्मीर में आठ और हरियाणा में छह मरीजों की संक्रमण से मौत हुई है. केरल और बिहार में चार-चार मरीजों की मौत हुई है.

मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, झारखंड में तीन लोगों की मौत हुई. मेघालय, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा, उत्तराखंड और असम में एक-एक मरीज की मौत हुई है. बुधवार सुबह अपडेट किये गये मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में संक्रमण के सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र में हैं, जहां 15,525 लोग कोविड-19 से संक्रमित हुए हैं. इसके बाद गुजरात में 6,245, दिल्ली में 5,104, तमिलनाडु में 4,058, राजस्थान में 3,158 मध्य प्रदेश में 3,049 और उत्तर प्रदेश में 2,880 लोग संक्रमित हुए हैं.

केरल में कोरोना वायरस के 502 मामले
आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 1,717 हो गए हैं और पंजाब में 1,451 लोग संक्रमित हैं. पश्चिम बंगाल में 1,344 लोग संक्रमित पाए गए हैं.. तेलंगाना में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,096, जम्मू-कश्मीर में 741, कर्नाटक में 671, हरियाणा में 548 और बिहार में 536 हो गई है.

केरल में कोरोना वायरस के 502 मामले सामने आए हैं, जबकि ओडिशा में 175 मामले हैं. झारखंड में 125 और चंडीगढ़ में 111 लोग संक्रमित हुए हैं. उत्तराखंड में 61 मामले सामने आए हैं जबकि छत्तीसगढ़ में 59, असम में 43 और हिमाचल प्रदेश में 42 और लद्दाख में 41 मामले सामने आए हैं.

अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में 33 मामले हैं. त्रिपुरा में 43, मेघालय में 12 और पुडुचेरी में नौ मामले हैं जबकि गोवा में कोविड -19 के सात मामले सामने आए हैं. मणिपुर में दो मामले सामने आए हैं और मिजोरम, दादरा एवं नगर हवेली तथा अरुणाचल प्रदेश में एक-एक मामला सामने आया है.

मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर कहा, ‘हमारे आंकड़ों का आईसीएमआर के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है.’ इसमें कहा गया है, ‘राज्यवार आंकड़ों के और अधिक सत्यापित किये जाने और मिलान किये जाने की जरूरत है.’



Source link

Related Articles

Back to top button