top ten news of 7th may 2020 of world and india | nation – News in Hindi
यहां पढ़ें देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें
आज शुरू होगी विदेश में फंसे भारतीयों की वतन वापसी, केंद्रीय मंत्री ने बताया क्या है तैयारी
#भारत सरकार कोरोना वायरस (Coronavirus) और लॉकडाउन (Lockdown) के बीच विदेश में फंसे अपने नागरिकों को लाने की तैयारी में है.#एयर इंडिया से लेकर सैन्य विमान और नौसैनिक जहाज विभिन्न देशों में फंसे लाखों भारतीयों को गुरुवार से स्वदेश लाना शुरू करेंगे.
#केंद्र सरकार ने कहा है कि विदेश में रह रहे जो लोग किसी संकट में हैं, उन्हें पहले स्वदेश लाया जाएगा. पहली दो फ्लाइट यूएई से कोच्चि और कोझिकोड आएंगी, जिनमें ज्यादातर केरल के प्रवासी होंगे.
सोनिया गांधी का ट्रंप कार्ड और कई इशारे: क्या COVID-19 त्रासदी, करा सकती है कांग्रेस की वापसी?
#कांग्रेस (Congress) की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) की कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों (chief ministers of Congress-ruled states) के साथ दूसरे दौर की बैठक में बताने लायक कई कहानियां और कई जरूरी इशारे हैं.
#यह साफ है कि सोनिया, कोविड-19 (COVID-19) को कांग्रेस के लिए लॉन्चिंग पैड (Launching plank) बनाना चाहती हैं. और कई मायनों में यह ट्रंप कार्ड के तौर पर मनमोहन सिंह की वापसी है.
कोविड-19: भारत जैसे देश में क्यों कारगर नहीं होगा हर्ड इम्यूनिटी का फॉर्मूला
#भारत में कोरोना वायरस का पहला मामला 30 जनवरी को सामने आया था. फिर 24 मार्च से शुरू हुए सख्त लाकडाउन के करीब 6 हफ्ते बीतने के बाद देश में कोरोना मरीजों की संख्या 6 मई तक 50 हजार के आंकड़े के पास पहुंच गई.
#कुल मौतें 1694 हुई हैं. हालांकि ये आंकड़े यूरोप और अमेरिका के मुकाबले कम दिखाई दे रहे हैं लेकिन माना जा रहा है कि बड़ी संख्या ऐसे मामलों की भी है, जिनकी रिपोर्ट नहीं हुई.
लैब में विकसित एंटीबॉडी से होगा कोरोना का खात्मा, वैज्ञानिकों ने सुझाया महामारी को काबू में करने का रास्ता
#कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण को काबू में करने का वैज्ञानिकों ने नया रास्ता सुझाया है.
#इसके मुताबिक लैब (lab) में विकसित एंटीबॉडी (antibody) के जरिए कोरोना के वायरस का खात्मा किया जा सकता है. वैज्ञानिक इस दिशा में तेजी से काम कर रहे हैं.
कोरोना संक्रमण को रोकने में मददगार साबित हो सकता है गुनगुने पानी के गरारे और जल नेती- रिपोर्ट
#हाइपरटोनिक सेलिन वाले गुनगुने पानी के गरारे और जल नेती (नेजल वॉश) नियमित रूप से किया जाये तो यह कोरोन वायरस (Coronavirus) जैसे संक्रमण से लड़ने में मददगार हो सकता है.
#एक रपट के अनुसार इससे कोरोना वायरस सीओवी-2 का संक्रमण जो इंसान के मुंह और गले से होते हुए फेफड़ों तक पहुंचता है उस पर काबू पाने में मदद मिल सकती है.
शराब के होम डिलीवरी की तैयारी में Zomato, जानिए क्या है कंपनी का प्लान
#देशभर में एल्कोहल की मांग को देखते हुए अब फूड डिलीवरी से ग्रोसरी डिलीवरी करने वाला Zomato शराब की होम डिलीवरी की तैयारी में है.
#हालांकि, कंपनी ने इस बारे में अपनी तरफ से कोई जानकारी साझा नहीं की है.
रियाज नाइकू को मार गिराने के साथ ही पूरा हुआ NSA अजित डोभाल के ऑपरेशन ‘जैकबूट’ का बड़ा मकसद
#एनएसए अजित डोभाल (Ajit Doval) ने घाटी में आतंकी फैलाने वाले बड़े आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन जैकबूट (Operation Jackboot) शुरू किया था.
#इसमें बुरहान वानी (Burhan wani) का भी नाम था. रियाज नाइकू (Riyan Naikoo) का नाम इस सूची में आखिरी था.
प्रवासी मजदूरों की ट्रेन कैंसिल किए जाने पर येडियुरप्पा सरकार पर भड़का विपक्ष, गुस्से में मजदूर
#सरकार के कदम की आलोचना करते हुए, कांग्रेस (Congress) ने कहा है कि वापस जाने या राज्य में रुकने का फैसला राज्य का नहीं बल्कि प्रवासी मजदूरों (Migrant Labours) का होना चाहिए और मजदूर, स्वास्थ्य या काम में से एक को चुनने के लिए स्वतंत्र होने चाहिए.
वेसाक दिवस पर ऑनलाइन समारोह, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 बजे करेंगे संबोधित
#बुद्ध पूर्णिमा (Buddha Purnima) पर ‘वेसाक दिवस’ (International Day of Vesak) भगवान बुद्ध के जन्म, बुद्धत्व की प्राप्ति और उनके महापरिनिर्वाण की स्मृति में मनाया जाता है.
#प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) इस अवसर पर सुबह 9 बजे संबोधन देंगे.
Delhi COVID-19 Update: कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 428 मामले, अब तक 65 की मौत
#दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 428 नए मामले सामने आने के साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 5532 हो गई है.
#एक दिन में सामने आने वाला यह सबसे बड़ा आंकड़ा है. दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने यह जानकारी दी.