देश दुनिया

आजमगढ़: प्रेमिका से मिलने गए युवक की पीटकर-पीटकर हत्या, पांच आरोपी हिरासत में | azamgarh – News in Hindi

आजमगढ़: प्रेमिका से मिलने गए युवक की पीटकर-पीटकर हत्या, पांच आरोपी हिरासत में

मामले की तह तक पहुंचने के लिए पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है. (फाइल फोटो)

युवती समेत सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है. मृतक के पिता की तहरीर पर FIR दर्ज कर ली गई है. मामले की तफ्तीश जारी है.

आजमगढ़. लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान रात के अंधेरे में प्रेमिका से मिलने जाना एक शादी-शुदा प्रेमी को भारी पड़ा. आरोप है कि पकड़े जाने पर युवती के परिजनों ने 28 वर्षीय शख्स की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या (Murder) कर दी. मृतक युवक के पिता ने प्रेमिका समेत पांच लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है. पुलिस (Azamgarh Police) ने युवती सहित पांचो नामजद लोगों को हिरासत में ले लिया है. फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. वहीं युवती के परिजनों पर यह भी आरोप है कि युवक की पिटाई के बाद उन लोगों ने डायल 112 पर फोन करके घर में चोर घुसने की बात करके मामले को उलझाने का प्रयास किया.

मृतक के पिता की तहरीर पर FIR दर्ज
रिपोर्ट के मुताबिक जनपद के बरदह थाना क्षेत्र के सोहौली गांव निवासी रिंकू राजभर का गांव की एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था. मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात युवक के मोबाइल पर फोन आया. इसके बाद युवक प्रेमिका से मिलने उसके घर चला गया. युवती के परिवारवालों को इसकी भनक लग गयी. उन लोगों ने युवक को पकड़कर लाठी-डंडे से जमकर पीटा. उसके बाद रात करीब एक बजे युवती के परिजनों ने डायल-112 पर कॉल करके पुलिस को घर में चोर घुसने की सूचना दी. रात में डायल 112 की पुलिस के साथ ही बरदह थाना प्रभारी नंद कुमार तिवारी भी मौके पर पहुंच गए. घायल की हालत देखकर पुलिस ने एम्बुलेंस बुलाई और उसे बरदह सीएचसी पर लेकर गए जहां क्रिटिकल हालत देखकर डॉक्टर ने हायर सेंटर रेफर कर दिया. जिसके बाद जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बुधवार को युवक के परिजनों को घटना की जानकारी हुई. जिसके बाद युवक के पिता रामचेत राजभर ने पांच लोगों के विरूद्ध हत्या की तहरीर दी.

पुलिस की छानबीन में यह पता चला कि मृतक युवक शादीशुदा और एक बेटे का पिता भी था. घटना के बाद युवक के परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की जानकारी होने पर एसपी सिटी पंकज कुमार पांडेय, सीओ लालगंज अजय कुमार यादव बुधवार की सुबह घटनास्थल पर पहुंचकर जांच किये. एसपी सिटी पंकज पाण्डेय ने बताया कि युवती समेत सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है. मृतक के पिता की तहरीर पर FIR दर्ज कर ली गई है. मामले की तफ्तीश जारी है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है साथ ही उसके फोन की डिटेल्स निकलवाई जा रही है.ये भी पढ़ें- अलीगढ़: बहुत दिनों बाद मिली शराब तो बन गया शोले का वीरू, पानी की टंकी पर युवक का हाई-वोल्टेज ड्रामा

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए आजमगढ़ से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 6, 2020, 7:43 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button