मुफ्त में लाने के लिए लगायी गयी बसों में मज़दूरों से एक टिकट के वसूले जा रहे थे 3 हजार रुपए-3 thousand ₹ were being charged for one ticket in buses installed for bringing laborers | rewa – News in Hindi
मज़दूरों को लाने के लिए लगायी गयी बसों में एक टिकट के वसूले जा रहे थे 3 हजार रुपये.
गुजरात से दो बसें रीवा के मजदूरों को लेकर पहुंची थी. अवैध वसूली की जानकारी मिलने के बाद आरटीओ (RTO) ने अब दोनों बसों को जब्त कर लिया है.
प्रदेश सरकार इन दिनों दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों को वापस लाने के इंतजाम में जुटी है. गुजरात में फंसे मजदूरों को लेकर 2 यात्री बसें आज रीवा पहुंची. दोनों बसों में पचास से ज्यादा मजदूर सवार थे. बस जैसे ही रीवा पहुंची तो उसमें सवार यात्रियों से किराया के रूप में 2 से 3 हजार रुपये वसूले जा रहे थे. इस बात की जानकारी मिलते ही आरटीओ विभाग हरकत में आ गया और बाईपास में घेराबंदी करके दोनों बसों को जब्त कर लिया. बसों को फिलहाल कंट्रोल रूम में खड़ा करा दिया गया है जहां उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
मजदूरों को मुफ्त में लाने की व्यवस्थादरअसल शासन ने दूसरे प्रांत में फंसे लोगों को निशुल्क वापस लाने का वादा किया है. लेकिन बस ऑपरेटर और ड्राइवर उनसे रुपए वसूल रहे हैं. लॉकडाउन में काम बंद होने के कारण श्रमिकों की रोजी-रोटी चली गयी है. उनके सामने भूखों मरने की नौबत आ गई है. ऐसे हालात और मजबूरी का बस ऑपरेटर फायदा उठा रहे थे.
शासन सख्त हुआ.
प्रदेश में मजदूरों के अवैध परिवहन की भनक आरटीओ को लगते ही ट्रांसपोर्ट कमिश्नर ने सभी जिला परिवहन अधिकारियों को सभी यात्री वाहन और माल वाहनों की चैकिंग के निर्देश दिए हैं. उन्होंने इसका जिक्र किया है कि सतना और ग्वालियर में ड्राइवर और बस मालिक मजदूरों से अवैध वसूली कर रहे थे. एक मजदूर से 3000 रुपए तक अवैध रूप से किराया वसूला जा रहा था.यहां वाहन चालकों को गिरफ्तार किया गया है.कमिश्नर ने कहा-अवैध परिवहन से कोरोना फैलने का डर है. अवैध रूप से मजदूरों को लाने-ले जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
इनपुटः अर्पित पांडेय
ये भी पढ़ें- महाकाल की नगरी में कोरोना बना काल, रेड जोन उज्जैन में ऐसे बढ़ती गयी डेथ रेट
सरकार और ठेकेदारों के बीच सुलह के बाद मध्य प्रदेश में शराब दुकानों के शटर उठे
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए रीवा से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 6, 2020, 7:30 PM IST