कोरोना मुक्त त्रिपुरा में कैसे बढ़े BSF जवानों में संक्रमण के मामले? होगी जांच | nation – News in Hindi
त्रिपुरा में बीएसएफ के जवानों में संक्रमण का मामला बढ़ता जा रहा है.
प्रमुख सचिव (गृह) बरुण कुमार साहू ने बीएसएफ त्रिपुरा फ्रंटियर्स के महानिरीक्षक सोलोमन मिंज को लिखा कि वे मामलों की उत्पत्ति और बीएसएफ द्वारा उठाए गए कदमों की पड़ताल करें ताकि आम जनता में आगे प्रसार को रोका जा सके.
इससे पहले इसी यूनिट के 14 जवान रविवार को कोरोना संक्रमित पाए गए थे. 2 मई को BSF के 138 बटालियन मुख्यालय में दो और मामले पाए गए थे. एक हेड कांस्टेबल और एक सिपाही को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अगरतला स्थित जीबी पंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद अगले चार दिनों तक संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिली. इसमें 2 बच्चे भी शामिल हैं.
राज्य सरकार को सौंपी जाएगी बीएसएफ जवानों की रिपोर्ट
प्रमुख सचिव (गृह) बरुण कुमार साहू ने मंगलवार को बीएसएफ त्रिपुरा फ्रंटियर्स के महानिरीक्षक सोलोमन मिंज को लिखा कि वे मामलों की उत्पत्ति और बीएसएफ द्वारा उठाए गए कदमों की पड़ताल करें, ताकि आम जनता में आगे प्रसार को रोका जा सके और सरकार को जल्द से जल्द एक रिपोर्ट सौंपी जाए. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, बीएसएफ के एक जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) ने बताया कि उन्होंने इस बात की जांच शुरू कर दी है कि बटालियन में वायरस की शुरुआत कहां से हुई और कैसे इसके प्रसार को रोका जा सकता है. उन्होंने कहा, ‘हमारे पास अभी तक कोई विवरण नहीं है. हम इस मुद्दे की जांच कर रहे हैं और निर्धारित समयसीमा के भीतर राज्य सरकार को रिपोर्ट सौंपेंगे.’ये भी पढ़ेंः-
औरंगाबादः Odd-Even नियम के तहत खुलेंगी जरूरी सामान की दुकानें, जानें पूरा प्लान
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 6, 2020, 9:24 PM IST