छत्तीसगढ़

कंफ्डरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स ने व्यापारियों की आर्थिक हालात के बारे में निर्णय ना लेने एवं शराब दुकानों को खोलने को दुर्भाग्य पूर्ण

 

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-

 

कंफ्डरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स ने व्यापारियों की आर्थिक हालात के बारे में निर्णय ना लेने एवं शराब दुकानों को खोलने को दुर्भाग्य पूर्ण बताते हुए कहा है कि नगरीय निकाय क्षेत्रो के व्यापारियों का बड़ा सहयोगात्मक योगदान जिले में लॉक डाउन के दौरान रहा है। लंबे समय से व्यापार बन्द होने से व्यापारियों की आर्थिक हालत बद से बदतर होते जा रही है, व्यापारियों की आर्थिक हालत को देखते हुए शासन प्रशासन को व्यापारियों के हित मे रियायत, आर्थिक पैकेज जैसे संवेदनशील निर्णय लेने चाहिये इसके विपरित अधिकतर व्यापारियों की दुकानें प्रतिबंधित कर शराब दुकानों के संचालन प्रारम्भ कर देने से व्यापारियो में रोष व्यापत है ।

कैट कवर्धा इकाई के आकाश आहूजा ने बताया कि कवर्धा नगर के मेन रोड में अधिकतर व्यापारियो की दुकाने एकल है या आवासीय परिसर में स्थापित है । जिसमें आवश्यक वस्तु के अलावा जूता, कपड़ा, बर्तन जैसी अन्य ट्रेड की दुकानें संचालित है । नगर में एक ही परिसर में संचालित मार्केट काम्प्लेक्स चुनिंदा ही है । जिसके चलते मोहल्लों, कालोनियों और मार्केट से अलग स्थित दुकानों सहित मेन रोड की एकल और आवासीय परिसर में स्थित दुकानों तथा जिले के पंडरिया, बोड़ला, पंडा तराई, लोहारा, पिपरिया नगर पंचायत क्षेत्र की दुकानों को सोशल/फिजिकल डिस्टेंसिंग के साथ खोले जाने की अनुमति प्रदान करने की मांग जिलाधीश महोदय से की गई है ।

 

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button