देश दुनिया

अब 7 मई को विदेश से भारत नहीं आ पाएंगे फंसे भारतीय, इस कारण होगी देरी | flights bringing back indians will delayed to 24 to 48 hours covid 19 coronavirus | nation – News in Hindi

अब 7 मई को विदेश से भारत नहीं आ पाएंगे फंसे भारतीय, इस कारण होगी देरी

भारतीयों को स्‍वदेश लाने में होगी देरी.

सरकार के प्‍लान के मुताबिक विदेश से भारतीयों (Indians) को लेकर विमान 7 मई से 13 मई के बीच भारत आने वाले थे. लेकिन अब ये प्‍लान आगे बढ़ सकता है.

नई दिल्‍ली. विदेश में फंसे भारतीयों (Indians) को लाने के लिए सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है. सरकार 12 देशों से 64 विशेष उड़ानों (Special Flights) के जरिये विदेश में फंसे भारतीयों को घर वापस लाएगी. इसके लिए बुधवार से विमानों को विदेश रवाना किया जाना था और 7 मई से विदेश से भारतीयों की स्‍वदेश वापसी होनी थी. लेकिन अब इसमें 24 से 48 घंटे की देरी होगी.

द हिंदू में प्रकाशित खबर के मुताबिक सरकारी अफसरों के अनुसार जिन देशों से भारतीयों को वापस लाना है वहां की सरकार की ओर से कहा गया है कि भेजे जा रहे भारतीय विमानों का चालक दल और केबिन क्रू कोविड 19 पॉजिटिव (Covid 19) नहीं होना चाहिए. ऐसे में अब पायलट और केबिन क्रू की कोविड 19 (Covid 19 testing) जांच कराई जा रही है. इसके चलते अब विदेश से भारत आने वाले भारतीयों को थोड़ी देरी होगी.

सरकार के प्‍लान के मुताबिक छह देशों से भारतीयों को लेकर विमान 7 मई को भारत आने वाले थे. लेकिन अब ये विमान 8 या 9 मई को ही भारत वापस आ सकेंगे. अमेरिका से पहली फ्लाइट सैन फ्रांसिस्‍को से मुंबई 7 मई की सुबह 4 बजे आने वाली थी. लेकिन अब इसमें 48 घंटे की देरी होगी.

वाशिंगटन डीसी से दिल्‍ली की फ्लाइट 7 मई को दोपहर 1 बजे आने वाली थी. लेकिन अब यह फ्लाइट 9 मई को आने की संभावना है. लंदन से मुंबई की पहली फ्लाइट 6 मई को देर रात 1.30 बजे आने वाली थी. लेकिन अब इसमें भी दो दिन की देरी संभव है.भारत सरकार का विदेश में फंसे भारतीय नागरिकों को स्वदेश लाने के लिए सात से 13 मई तक 64 उड़ानें संचालित करके लाने का प्‍लान था. लेकिन अब कोविड 19 टेस्‍ट के कारण यह प्‍लान 13 मई के आगे भी बढ़ सकता है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को बताया था कि इन विशेष उड़ानों का संचालन एअर इंडिया और उसकी सहायक एअर इंडिया एक्सप्रेस करेगी. वे 12 देशों- संयुक्त अरब अमीरात, ब्रिटेन, अमेरिका, कतर, सऊदी अरब, सिंगापुर, मलेशिया, फिलीपींस, बांग्लादेश, बहरीन, कुवैत और ओमान से भारतीयों को वतन वापस लेकर आएंगी.

यह भी पढ़ें: मुसलमान बनने के लिए डाल रहा था दबाव, सऊदी अरब ने दिया गिरफ्तारी का आदेश

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 6, 2020, 5:16 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button