हमारा वर्तमान ,हमारे कर्मों और प्रारब्ध के संयुक्त परिणाम के अतिरिक्त कुछ भी नहीं,यह ध्रुव सत्य है

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
हमारा वर्तमान ,हमारे कर्मों और प्रारब्ध के संयुक्त परिणाम के अतिरिक्त कुछ भी नहीं,यह ध्रुव सत्य है…किन्तु जब हमें मनुष्य रूप में जन्म मिलता है तो हमारी सामाजिक दायित्वों के प्रति भी नैतिक जिम्मेदारी आ जाती,जो हमारे भविष्य के सुख दुख का गुणोंत्तर आधार बनती हैं,,
आदर्दीय मुन्ना श्रीवास जी का भी जीवन संघर्ष के साथ शुरू हुआ,,,आज जी सफलता दिखती है उसके पीछे जीवन साथी का सहयोग भी रहा हैं,,,,जीवन में जो जितनी सफलता से अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करता,वह उतना ही विशाल व्यक्तित्व और सम्पदा का स्वामी बनता…इस मार्ग में कठिनाई भी मिले तो इसे, तात्कालिक ही मानते हुए कर्तव्य पथ पर डटे रहना ही दीर्घकालिक खुशियों की कुंजी है…आज अपने प्रभु से जीवन में सदा ही समस्त सामाजिक कर्तव्यों के सफलतापूर्ण संपादन की अलौकिक प्रार्थना करता हु और श्रीमती पुष्पा मुंन्ना श्रीवास जी के सफल वैवाहिक जीवन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं
आप समाज सेवी तो है ही गरीबो के मसीहा भी है। आज बेलसरी, तखतपुर हो या बिलासपुर संभाग सभी आपके सहयोग के लिए सदैव आपको याद करते है,,,,
आगे भी और यह क्रम चलता रहे
आपका,
घनश्याम श्रीवास
युवा अध्यक्ष श्रीवास समाज तखतपुर
एवं समस्त करनकापा परिवार
मो,8120128672
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100