राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने हाट बाजारों में जागरूकता अभियान चलाया!
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/05/IMG-20200504-WA0081.jpg)
कांकेर सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने हाट बाजारों में जागरूकता अभियान चलाया!
देश में फैले कोरोना महामारी को गंभीरता से लेते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, पंडित विष्णु प्रसाद शर्मा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोविंदपुर के स्वयं सेवकों ने कांकेर के आस-पास के ग्राम पंचायत एवं साप्ताहिक हाट-बाजार में जागरूकता
अभियान चलाया गया। संस्था के राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी आबिद खान ने बताया कि कोरोना महामारी को फैलने से रोकने एवं आमजन तक जागरूकता लाने के लिए जिला प्रशासन एवं जिला शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार एन.एस.एस. स्वयं सेवकों के द्वारा जिले से लगे ग्राम पंचायतों एवं हॉट बाजारों में कोविड-19 कोरोना महामारी के बचाव एवं सावधानी के बारे में मुनियादि किया जा रहा है, जिसमे शासन के निर्देशों को
आमजनो तक मुनादी के माध्यम से दी जा रही है, साथ ही जागरूकता रैली शारीरिक दूरी बनाकर नारों का उद्बोधन, दीवारों में नारा लेखन, सड़कों पर जागरूकता हेतु चित्र, रंगोली और पोस्टर बना कर सोसल मिडिया अंतर्गत वाट्सअप स्टेटस, फेसबुक के द्वारा जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। हाट-बाजारों में लोगों को हेण्ड सेनेटाइजर से सेनेटाइज करने, जो सब्जी विक्रेता या दुकानदार मास्क का उपयोग नहीं करता पाया गया उन्हें चिन्हांकित कर कुमारी रचना द्वारा स्वयं निर्मित एवं बाजार का खरीद कर सरपंच के माध्यम से वितरण कराया जा रहा है। सभी वॉलिंटियर्स बड़े ही उत्साह के साथ जागरूकता का कार्य कर रहे है जिनका नेतृत्व वरिष्ठ स्वयं सेवकों के द्वारा किया जा रहा है। हाट बाजारों में जिला प्रशासन, जिला शिक्षा विभाग एवं जिला पुलिस प्रशासन के द्वारा भी सहयोग किया जा रहा है।
ग्राम मनकेसरी के उपसरपंच देवेंद्र मेश्राम द्वारा स्वयं ग्राम के किराना दुकानों में गोल चिन्ह लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में बताया, ग्राम के सरपंचों द्वारा भी अपने ग्राम के सदस्यों को एन. एस. एस. वॉलिंटियर्स जागरूकता अभियान को सफल बनाने और कोरोना महामारी को हराने के लिए ग्रामीणों से आग्रह कर रहे हैं। जागरूकता अभियान चालू करने के पूर्व एन. एस. एस. वॉलिंटियर्स को निर्देशों का पालन करने हेतु जानकारी दिया जाता है कि वह एक दूसरे से 1 से 2 मीटर का सोसल डिस्टेंट बनाये रखे, हर घण्टे अपने हाथों को सेनेटाइज करते रहे एवं फेस मास्क का उपयोग निश्चित रूप से करें। अब तक ग्राम गोविंदपुर, नवागांव भावगीर, ग्राम मनकेसरी मे जागरूकता अभियान चलाया गया है, जिसमे वरिष्ठ स्वयं सेवक चेतन राव पवार, चमन साहू, कविन्द सेन, हरेंद्र पटेल, सत्यनारायण दास, देवेंद्र मेश्राम, देवेंद्र दुर्गे के नेतृत्व में रा.से.यो. स्वयंसेवक रचना साहू, कार्यक्रम समन्वयक रा.से.यो डॉ. डी. एल. पटेल, जिला शिक्षा अधिकारी श्री राकेश पांडेय, जिला संगठक रा.से.यो डॉ आयशा कुरैशी, प्राचार्य आर. पी. एस. ठाकुर, एवं एन.सी.सी. अधिकारी हेमलाल साहू सहित ग्राम के सरपंचो का विशेष सहयोग रहा।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100