UP के इस जिले की पुलिस फुटबॉल के नियमों के तहत लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ा रही है – Ghaziabad Police will teach people lockdown 3 social distancing under football rules nodrss | delhi-ncr – News in Hindi
गाजियाबाद पुलिस ने लॉकडाउन का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ एक नयाब तरीका ढूंढ निकाला है.
गाजियाबाद (Ghaziabad) के एसएसपी (SSP) कलानिधि नैथानी ने सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) बनाए रखने को लेकर सभी थानों को अलर्ट पर रखा है. कोई भी शख्स लॉकडाउन (Lockdown) का उल्लंघन करता है तो सबसे पहले उस शख्स को फुटबॉल (Football) के नियम के तहत पहली गलती करने पर पीला कार्ड दिया जाएगा.
सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर सख्त
गाजियाबाद के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने को लेकर सभी थानों को अलर्ट पर रखा है. कोई भी शख्स लॉकडाउन का उल्लंघन करता है तो सबसे पहले उस शख्स को पहली गलती करने पर पीला कार्ड दिया जाएगा. दूसरी बार भी वह अगर गलती करते पकड़ा जाता है तो भी पीला कार्ड देकर चेतावनी दी जाएगी. अगर फिर भी उल्लंघन करता पकड़ा गया तो उसके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा. रेड कार्ड के साथ उस व्यक्ति पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
गाजियाबाद के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने को लेकर सभी थानों को अलर्ट पर रखा है.
लॉकडाउन-3 में भी पुलिस अलर्ट
एसएसपी के मुताबिक, लॉकडाउन में जरूरत के सामान की सप्लाई शुरू हो गई हैं. ऑरेंज जोन में जिन दुकानों को खोला जा रहा है, वहां पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हर हाल में करना होगा. अगर दुकानदार सोशल डिस्टेंसिंग का फॉलो नहीं कर रहा है तो उसे 2 बार येलो कार्ड दिया जाएगा. अगर तीसरी बार भी नियमों को तोड़ा जाता है तो रेड कार्ड जारी कर संबंधित दुकानदार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा. साथ ही उसकी दुकान को बंद करवा दिया जाएगा.
गाजियाबाद जिला ऑरेंज जोन में होने के बावजूद कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. रविवार को ही कोरोना के 9 नए मामले सामने आने के बाद जिला प्रशासन अब धीरे-धीरे फिर से सख्ती दिखानी शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें:
श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में किराये के अतिरिक्त 50 रुपये एक्स्ट्रा चार्ज क्यों वसूल रही है रेलवे?
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए दिल्ली-एनसीआर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 4, 2020, 8:43 PM IST