देश दुनिया

लॉकडाउन के बीच मजदूरों के टिकट मचा बवाल! जानिए क्या रेलवे का किराए पर आदेश-Shramik Special train fare priced at sleeper class ticket free Know about railway ministry on tickets | business – News in Hindi

लॉकडाउन के बीच मजदूरों के टिकट मचा बवाल! जानिए क्या रेलवे का किराए पर आदेश

श्रमिक स्पेशल ट्रेन

कोरोना वायरस संक्रमण रोकने के लिए जब सरकार ने लॉकडाउन का ऐलान किया था तब से ही घर लौटने की चाहत में कई मजदूर पैदल ही निकल पड़े. लेकिन, अब रेलवे ने मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के लिए स्पेशल ट्रेन चला रही है. लेकिन इसके साथ ही रेलवे एकबार फिर विवादों में घिर गई. आइए जानें पूरा मामला

नई दिल्ली. लॉकडाउन में फंसे मजदूरो को घर भेजने के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाई है और साथ ही इसके लिए कुछ जरूरी गाइडलाइंस जारी की हैं. लेकिन अब इस कांग्रेस समेत कई विपक्षी दल केंद्र सरकार के मजदूरों से किराया लेने की आलोचन कर रहे है. इसीलिए हम आपको रेलवे के आदेश की जानकारी दे रहे है.

रेलवे का आदेश-

रेलवे ने कहा, प्रत्येक श्रमिक स्पेशल ट्रेन का केवल एक ही डेस्टिनेशन होगा. यह बीच में नहीं रुकेगी. सामान्य तौर पर, श्रमिक स्पेशल ट्रेन 500 किलोमीटर से अधिक की दूरी के लिए चलेंगी. ट्रेन में यात्री Social Distancing का पालन करते हुए बैठेंगे और बीच वाली सीट पर कोई नहीं बैठेगा. इस तरह की प्रत्येक ट्रेन लगभग 1,200 यात्रियों को ले जा सकती है.

रेलवे मंत्रालय का जो लेटर सामने आया है उसके साफ-साफ लिखा गया है कि राज्य सरकारें अपने यहां से निकलने वाली ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को टिकट देकर उनसे किराया लें और वो किराया रेलवे को दें.

भारतीय रेल ने श्रमिक स्पेशल ट्रेन में यात्रा से जुड़े इस लेटर में गाइडलाइन भी लिखी हैं. लेटर में कहा गया है कि यह ट्रेन आम लोगों के लिये नहीं चलाई जा रही है बल्कि स्टेट जिसे चाहे वो इन ट्रेन में यात्रा कर सकता है.

रेलवे ने ये कहा है कि श्रमिक ट्रेन में यात्रा करने वाले सभी यात्री पूरी तरह से कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए मास्क लगायेंगे और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करेंगे.

ये भी कहा गया है कि श्रमिक ट्रेन कम से कम 500 किलोमीटर की दूरी के लिए चलेगी और इसमें 1200 यात्री सफर करेंगे. इसके अलावा यात्रियों के खाने-पीने की सुविधा की बात भी लेटर में की गई है.

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 4, 2020, 2:37 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button