देश दुनिया

कोटा: कोरोना से मुक्ति के लिए आर्य समाज ने किया यज्ञ, प्रार्थना के साथ दी गई आहुतियां |Arya Samaj performed Yajna for liberation from Corona RJSA nodgm | kota – News in Hindi

कोटा: कोरोना से मुक्ति के लिए आर्य समाज ने किया यज्ञ, प्रार्थना के साथ दी गई आहुतियां

इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का भी पालन किया गया.

विश्व कल्याण की कामना के लिए आर्य समाज (Arya Samaj) ‘घर घर यज्ञ हर घर यज्ञ’ अभियान चला रहा है. इस दौरान कोटा (Kota) में कोरोना से मुक्ति (Covid-19 Crisis) के लिए वैश्विक कल्याण यज्ञ किया गया.

कोटा. विश्व कल्याण की कामना के लिए आर्य समाज (Arya Samaj) ‘घर घर यज्ञ हर घर यज्ञ’ अभियान चला रहा है. इस दौरान सोमवार को कोटा (Kota) में सैकड़ों आर्य परिवारों ने कोरोना से मुक्ति (Covid-19 Crisis) के लिए वैश्विक कल्याण यज्ञ किया. इस बारे में जानकारी देते हुए आर्य समाज के प्रांतीय प्रचार प्रभारी अर्जुन देव चड्ढा ने बताया कि सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रधान सुरेश आर्य, मंत्री प्रकाश आर्य तथा दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रधान धर्मपाल आर्य, महामंत्री विनय आर्य, आर्य केंद्रीय सभा दिल्ली राज्य के प्रधान पद्मभूषण महाशय धर्मपाल और महामंत्री सतीश चड्डा के आह्वान पर आर्य समाज ने 3 मई रविवार को कोटा में सैकड़ों आर्य परिवारों की मौजूदगी में यह यज्ञ किया गया. इस दौरान महामारी से संकट से निपटने के लिए देशवासियो के स्वास्थ्य, सुख एवं समृद्धि की विशेष प्रार्थना की गई.

100 देशों में किया गया यज्ञ
चड्ढा ने बताया कि कोटा के अलावा पूरी दुनिया के 100 से अधिक देशों में 10,000 से अधिक आर्य समाज की शिक्षण संस्थानों ,गुरूकुलों, अनाथालयों, महाविद्यालयों सहित अन्य जगहों पर आर्य समाज के पुरोहित, सेवक और कार्यकर्ताओं ने वैदिक मंत्रोचार के साथ इस यज्ञ को पूरा किया. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का भी पालन किया गया. इस यज्ञ में किशोर से लेकर बुजुर्ग तक शामिल थे.

ऋग्वेद के विशेष मंत्र के साथ दी गई आहुतियांआर्य समाज के वैदिक विद्वान आचार्य अग्निमित्र शास्त्री ने बताया कि आर्य परिवारों ने घरों में यह यज्ञ वातावरण को शुद्ध करने की भावना से किया है. इस अवसर पर औषधियों से बनी विशेष सामग्री से ऋग्वेद के विशेष मंत्र से प्रार्थना के साथ आहुतियां दी गई. माना जाता है कि विशेष औषधियों से बनी सामग्री वातावरण को शुद्ध करने व रोगाणु नाश करने का कार्य करती हैं.

देशवासियों के लिए की गई प्रार्थना
इस अवसर पर देश के कोरोना योद्धाओं जिसमें डाक्टर, नर्स , चिकित्सा कर्मी, स्वास्थ्य कर्मी, प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस अधिकारी व सिपाही शामिल हैं. उनके लिए और देशवासियों के स्वास्थ्य, सुख एवं समृद्धि के लिए विशेष प्रार्थना की गई.

 

ये भी पढ़ें: 

 

जयपुर: कोरोना वॉरियर्स का हौसला बढ़ाने आई इंडियन एयरफोर्स, आसमान से बरसाए फूल

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए कोटा से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 4, 2020, 1:58 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button