खास खबरछत्तीसगढ़

गरीब बेबस है मुनाफाखोरी चरम पर है,सरकार कोरोना में व्यस्त है आख़िर जनता कहा बया करे अपनी मज़बूरी

सबका संदेश कवर्धा छत्तीसगढ़

 

जो चीज सरकार खुद बेचने का लाइसेंस बनाकर बेचवा रही थी,सिगरेट, तम्बाखू व गुड़ाखु जिसके आदतन लोग को संकट के समय और संकट बढ़ गया ,औऱ फुटकर व थोक दुकानदार जमकर कालाबजारी करके लोगो की मजबूरी का फायदा उठाकर जेब भरने में लग गए है,शासन के नियम को दरकिनार करते हुए इस गम्भीर परिस्थिति का भरपूर लाभ दुकानदार मनमानी कीमत पर समान बेच रहे है,जिस पर गरीब जनता पीस रही है और कह रही है कि दलालो के लिए तो “सैया भये कोतवाल तो डर काहे का”वाली कहावत चरितार्थ हो रही है। अगर कबीरधाम के जिम्मेदार तन्त्र चाहे तो इसपर बड़ी कार्यवाही हो सकती है और आम जनता का दुवा ले सकती है,एक वृद्ध महिला ने सबका संदेश के हमारे प्रतिनधि को गुड़ाखु की डिब्बा दिखाते हुए अपनी बेबसी बया कर रही थी 5 रुपये की सामग्री के लिए इस लॉक डाउन में 50 रुपये देने पड़ रहे है,आवक का कहि कोई साधन नही है और गुड़ाखु पर प्रतिबंध है फिर भी ब्लेक में बिक रही है,दुकान का पता नही बताई परन्तु मिलने वाली जगह का लोकेशन जरूर बताई है बीड़ी 15 की 45 हो गयी है,मा गंगई मन्दिर के पास की दुकान,sbi दर्रीपरा बैंक के सामने में,गुरुनानक गेट के पास की दुकान अगर पुलिस प्रशासन कमर कस ले तो बड़ी कारवाही हो सकती है।इसी प्रकार एक ठेकेदार से भी शराब की तस्करी की सूचना मिल रही है।अपने गुप्त तन्त्र का प्रयोग प्रशासन को करके जनता का विश्वास जीत कर हीरो बनने का अवसर है।और कालाबजारी पर प्रहार कर गरीब जनता को सही दर पर नियमानुसार सामग्री भी उपलब्ध कराना सरकार का ही काम है-अभिताब नामदेव

Related Articles

Back to top button