तपती धूप में भी डटे कर्फ्यू का पालन करवाने बस्तर पुलिस
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/05/IMG-20200422-WA0036-1.jpg)
तपती धूप में भी डटे कर्फ्यू का पालन करवाने बस्तर पुलिस
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
कोरोना महामारी को लेकर पूरे देश में लॉक डाउन लगाया गया है, एवं धारा 144 लागू की गई है। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार के द्वारा कई दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। एवं जिला प्रशासन भी इस संक्रमण से बचने के लिए कई प्रयास कर रही है। जिला प्रशासन द्वारा आज पूरे बस्तर जिले में एक दिन का कर्फ्यू लगाया गया है। आज सुबह 6 बजे से ही बस्तर जिले में कर्फ्यू लागू है। तपती धूप में खाकी वर्दी कर्फ्यू का पालन कराने डटी हुई है। हर चौक – चौराहों पर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी तैनात की गई है।*
कर्फ्यू को ले कर जगदलपुर शहर में शान्ति दिख रही है, हर ओर सन्नाटा फैला हुआ है। इस कर्फ्यू का पालन करते भी बस्तरवासी दिख रहे है। हर चौक – चौराहे में तैनात खाकी वर्दी भी कोई कसर नही छोड़ रही है इस कर्फ्यू में ढील देने हेतु। हालांकि अस्पताल , अखबारों के वितरण, पत्रकारों , दुग्ध वितरण को छूट दी गयी है। कर्फ्यू के मद्देनजर शहर में कर्फ्यू का माहौल देखा जा सकता है। एवम पत्रकारों द्वारा भी दर्शकों तक इस कर्फ्यू की हर कवरेज को प्रकाशित किया जा रहा है।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100