1 घंटे से भी कम समय में PNB दे रहा है घर बैठे लोन! जानिए पूरा प्रोसेस – PNB Bank giving Loan in 59 Minutes know Interest Rate Eligibility Criteria Apply for a loan personal business home or auto loan | business – News in Hindi

आपको बता दें कि मोदी सरकार ने अपने पहले कार्यकाल में नवंबर 2018 में MSME के लिए 59 मिनट में लोन सुविधा शुरू की थी. इसका नाम ‘PSB Loans in 59 Minutes’ है. इसके तहत MSME के लिए 5 करोड़ रुपये तक का लोन केवल 59 मिनट हो जाता है और लोन का अमांउट 8 कामकाजी दिनों के अंदर अकाउंट में आ जाता है.
Why wait long to fulfil your dreams when you can get started in 59 minutes. Apply for a loan personal, business, home or auto loan under the #PSB 59Minutes scheme and get it approved within an hour. Know more: https://t.co/ZD5ufaLxgQ#PSB59minutesScheme pic.twitter.com/nRxQrhnMu0
— Punjab National Bank (@pnbindia) May 1, 2020
ये भी पढ़ें:- आज से बदल गए हैं बैंक, रेलवे, PF, रसोई गैस से जुड़े कई नियम, जानिए आपकी जेब पर कितना होगा असर?
झटपट मिलेगा लोन
इस लिंक पर क्लिक पर https://www.psbloansin59minutes.com/pnb लोन लेने की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं. ये प्रोसेस बेहद ही आसान और सरल बनाया गया है.
>> आपको बता दें कि नवंबर 2018 में यह पोर्टल लॉन्च हुआ था. सबसे अच्छी बात है कि SME यानी छोटे कारोबारियों की सुविधा के लिए शुरू हुआ यह प्लेटफॉर्म अब सभी के लिए उपलब्ध है.
एक घंटे से भी कम समय में ऐसे मिलेगा लोन
ये एक एडवांस एल्गोरिदम पर काम करता है.
>> यह कई सोर्स के जरिए जैसे इनकम टैक्स रिटर्न, बैंक स्टेटमेंट आदि से आंकड़ों का एनालिसेस करता है.
>> जब लोन लेने वाला जरूरी जानकारियां अपलोड कर देता है, उसके बाद वेबसाइट पर एल्गोरिदम अप्लीकेशन का आंकलन करता है और लोन की रकम तय करता है जिसे मंजूर किया जा सकता है उसके बाद आवेदक को बैंक ब्रांच में कनेक्ट कर देता है.
ये भी पढ़ें:- लॉकडाउन में अगर समय से पहले तुड़वाई एफडी तो होगा बड़ा नुकसान, जानिए इससे जुड़े सवालों के जवाब
>> लोन के लिए अप्लाई करने के लिए https://www.psbloansin59minutes.com/signup पर जाना होगा.
>> यहां आवेदनकर्ता को नाम, ईमेल ID, फोन नंबर भरकर OTP जनरेट करना होगा.OTP डालने के बाद आगे की प्रक्रिया शुरू होगी.
ये भी पढ़ें:- खुशखबरी! लॉकडाउन में 162.5 रुपये सस्ता हुआ LPG रसोई गैस सिलेंडर, जानें रेट्स