Lockdown: गाज़ियाबाद में पुलिस चौकी के इंचार्ज तीन सिपाहियों समेत लाइन हाजिर, शराब की बिक्री कराने का लगा आरोप-Ghaziabad police cooperating in selling illegal liquor during lockdown dlnh | delhi-ncr – News in Hindi
File Photo
इस मामले से जुड़ा एक वीडियो भी खूब वायरल (Viral Video) हो रहा है. वीडियो सामने आने के बाद से ही आरोप के चलते चौकी के इंचार्ज और तीन सिपाहियों (Constable) को लाइन हाजिर कर दिया गया है.
रेलवे पुलिस का जवान कर रहा था शराब की तस्करी
देशभर में दूसरे सामानों की तरह से शराब की दुकानें भी बंद हैं. लेकिन शराब माफिया लॉकडाउन में भी इसका फायदा उठा रहे हैं. नए-नए तरीकों से शराब तस्कारी की जा रही है. शराब माफिया तस्करी के लिए पुलिस का फायदा उठा रहे हैं. अभी चार-पांच दिन पहले ही दिल्ली पुलिस ने नई दिल्ली स्टेशन पर तैनात आरपीएफ कांस्टेबल जयदीप को गिरफ्तार किया है. एक वरना कार समेत उसे 24 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. पहाड़गंज पुलिस स्टेशन की टीम ने चेकिंग के दौरान कांस्टेबल को शराब ले जाते हुए पकड़ा है. जानकारी के मुताबिक कॉस्टेबल रेलवे स्टेशन के बाहर शराब बेचता था.
1432 क्वॉर्टर के साथ पकड़ा गया था दिल्ली पुलिस का एएसआईदिल्ली पुलिस का एक एएसआई हरियाणा से शराब की खेप लेकर आ रहा था. उसकी कार से शराब के 29 बॉक्स बरामद हुए हैं. एएसआई पश्चिम विहार वेस्ट में तैनात बताया गया था. पुलिस अफसरों के मुताबिक उसे सस्पेंड कर दिया गया था. लॉकडाउन के दौरान शराब के शौकीनों के शौक को पूरा करने के लिए एएसआई ने अपनी कार का इस्तेमाल किया था.
पुलिस का निशान देखकर और कार में खुद एएसआई को मौजूद पाकर कोई रोक टोक नहीं होगी, यह सोचकर एएसआई हरियाणा से शराब ला रहा था. उसकी कार से शराब के 1432 क्वॉर्टर बरामद हुए थे. पूछताछ में एएसआई ने बताया था कि वह इस शराब को लेकर पीरागढ़ी की तरफ जा रहा था. कार हरियाणा नंबर की बताई गई थी.
ये भी पढ़ें-
Lockdown: सरकार के मना करने के बाद भी यह App किया यूज़, हैकर अब मांग रहे रैनसम मनी
Lockdown:दूसरे राज्य में फंसे हैं तो यहां करें फोन, यूपी सरकार पहुंचाएगी आपके घर
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए दिल्ली-एनसीआर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 2, 2020, 11:37 AM IST