छत्तीसगढ़

विडीयो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती फूलो देवी नेताम जी ने सावित्री साहू से कबीरधाम जिले का जाना हाल चाल

कवर्धा/बोड़ला प्रदेश महिला कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती फूलो देवी नेताम जी ने महिला कांग्रेस कबीरधाम के जिला अध्यक्ष श्रीमती साहू जी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बात की और कोरोना वायरस महामारी से बचने के लिए महिला कांग्रेस द्वारा क्या क्या कार्य कर रहे हो कि जानकारी ली जिसमे सावित्री साहू जी ने बताई कि कोरोना वायरस के प्रदेश कांग्रेस कमेटी से कबीरधाम जिले के लिए 6 लोगो का कमेटी बनाई है जिसमे महिला कांग्रेस से मैं और वर्षा रानी ठाकुर है और कमेटी के साथ मैं पूरे जिले का दौरा की हूँ शासन द्वारा जहाँ जहाँ भी राहत शिविर बनाये हैं सभी जगह का दौरा किये हैं और बाहर से चाहे वो अन्य ज़िले की हो या अन्य राज्य के हो जो हमारे जिले में पहुँच रहे हैं सभी को राहत शिविर में चौदह दिन तक रखकर उनका स्वस्थ परीक्षण कराकर वह स्वस्थ पाए जाते हैं तभी उनको घर भेजे जाते हैं, और हमारे जिला में MP बॉर्डर पड़ता हैं औऱ MP में बहुत संक्रमण फैल रहा है इसलिए हम लोगो ने बॉर्डर की दौरा कर बॉर्डर को शील करा दिये हैं

विज्ञापन एवं समाचार के लिए संपर्क करें
09111212085

Related Articles

Back to top button