देश दुनिया

जम्मू-कश्मीर: लॉकाडउन के बीच जारी है सुरक्षाबलों की ताबड़तोड़ कार्रवाई, अप्रैल में 28 आतंकी ढेर-Counter terror ops in Jammu and Kashmir increase in lockdown as 28 terrorist killed in the month of april | nation – News in Hindi

जम्मू-कश्मीर: लॉकाडउन के बीच जारी है सुरक्षाबलों की ताबड़तोड़ कार्रवाई, अप्रैल में 28 आतंकी ढेर

सांकेतिक तस्वीर

एक महीने में इतने ज्यादा आतंकियों (Terrorist) को पिछले साल मई में मारा गया था. आतंकियों के खिलाफ ये कार्रवाई सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने की.

श्रीनगर. कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए इन दिनों देश भर में लॉकडाउन लागू है. लेकिन इस दौरान जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों को आतंकियों (Terrorist) के खिलाफ कार्रवाई में कोई परेशानी नहीं हो रही है. यहां तक की इस दौरान आंतकियों के खिलाफ एक्शन में और ज्यादा इजाफा हो गया है. इस साल घाटी में अप्रैल के महीने में सबसे ज्यादा आतंकी मारे गए. इनमें से ज्यादातर आंतकी पाकिस्तान (Pakistan) के संगठनों से जुड़े थे.

60 में से 28 आंतकी अप्रैल में ढेर
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक इस साल अब तक जम्मू कश्मीर में 60 आतंकी मारे गए है. इनमें से 28 यानी 46 फीसदी आतंकियों को अप्रैल के महीने में ही मौत के घाट उतारा गया. एक महीने में इतने ज्यादा आतंकियों को पिछले साल मई में मारा गया था. आतंकियों के खिलाफ ये कार्रवाई सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने की थी. पिछले साल 152 आंतकियों को मारा गया था. जबकि अप्रैल में ये आंकड़ा सिर्फ 11 का था.

मारा गया गया कई टॉप कमांडरइस साल 18 आतंकी जनवरी में मारे गए. 7 -7 आतंकियों को फरवरी और मार्च महीने में ढेर किया गया. मारे गए आतंकियो में 20 हिजबुल मुजाहिदीन के थे. इसके अलावा जैश ए मोहम्मद के 8, लश्कर-ए-तैयबा के 6 और जम्मू-कश्मीर इस्लामिक स्टेट के 3 आतंकियों को मार गिराया गया. जबकि 20 आंतकियों के संगठन की पहचान नहीं हो सकी. इतना ही नहीं इस दौरान मारे गए आंतकियों में से कई टॉप कमांडर थे – जहाँगीर वानी (HM), सज्जाद नवाब डार (JeM) और मुज़फ़्फ़र अहमद भट (LeT). इनमें से सबसे ज्यादा 16 आंतकी पुलवामा के थे. जबकि 12 आतंकी शोपियां के मारे गए.

लॉकउन का फायदा उठाना चाहते थे आंतकी
आंतकियों के खिलाफ ऑपरेशन से जुड़े एक अधिकारी ने अंग्रेजी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स से कहा, ‘ पाकिस्तानी आंतकी संगठन लॉकडाउन का फायदा उठाने की कोशिश में थे. लॉकडाउन की घोषणा के 36-37 दिन पहले ही आतंकवादी अपने बंकरों से बाहर निकल आए थे. दरअसल उन्हें सुरक्षाबलों के खिलाफ हमले तेज करने के लिए कहा गया था.’

ये भी पढ़ें:

कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 35 हजार के पार, जानें अपने राज्य का हाल

Lockdown: पूरी दिल्ली रेड जोन नहीं हो सकती, केजरीवाल सरकार की ये है प्लानिंग

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 2, 2020, 8:36 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button