कानपुर: कोरोना वॉरियर्स पर हमले में अब तक 20 गिरफ्तार, पुलिस पर तेजाब भरी बोतलें फेंकने का आरोप- 20 arrested in kanpur Corona Warriors attack case accused of throwing acid bottles on police upas | kanpur – News in Hindi
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/05/kanpur-police.jpg)
![COVID-19: कोरोना वॉरियर्स पर हमले में अब तक 20 गिरफ्तार, पुलिस पर तेजाब भरी बोतलें फेंकने का आरोप COVID-19: कोरोना वॉरियर्स पर हमले में अब तक 20 गिरफ्तार, पुलिस पर तेजाब भरी बोतलें फेंकने का आरोप](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2020/05/kanpur-police.jpg?impolicy=website&width=459&height=306)
कानपुर में कोरोना वॉरियर्स पर हमला मामले में उपद्रवियों की धर-पकड़ जारी है.
कानपुर (Kanpur) में हमला मामले में दर्ज की गई एफआईआर में आरोप लगा है कि पुलिस पर तेजाब भरी कांच की बोतलें फेंकी गई थीं. इस हमले में पुलिसकर्मियों के कपड़े तेजाब से जले हैं. यही नहीं पुलिसकर्मियों पर बम और गोली भी चलाई गई. हमले में 2 पुलिसकर्मियों को चोटें आई थीं.
इन धाराओं में दर्ज हुआ है केस
कार्रवाई के संबंध में गुरुवार को कानपुर के डीएम ब्रह्मदेव तिवारी ने कहा कि घटना में शामिल 10 लोगों की तुरंत पहचान करते हुए गिरफ्तारी की गई है. बाकी की पहचान करके उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है. डीएम ने बताया कि इसमें आपदा प्रबंधन एक्ट, महामारी अधिनियम, आईपीसी की संगत धाराओं और एनएसए में मुकदमा दर्ज किया गया है.
एफआईआर में पुलिस ने बयां किया खौफनाक मंजरउधर एफआईआर में पुलिस ने खौफनाक मंजर बयां किया है. आरोप है कि पुलिस पर तेजाब भरी कांच की बोतलें फेंकी गई थीं. इस हमले में पुलिसकर्मियों के कपड़े तेजाब से जले हैं. यही नहीं पुलिसकर्मियों पर बम और गोली भी चलाई गई. हमले में 2 पुलिसकर्मियों को चोटें आई थीं.
अवैध वसूली में नपे चौकी प्रभारी
उधर दूसरी तरफ एक अन्य मामले में डीआईजी, कानपुर ने चौकी प्रभारी रामादेवी को सस्पेंड कर दिया है. दरअसल चौकी प्रभारी हरिओम पर आरोप लगा है कि एसेंशियल सर्विसेज के पास के लिए वह अवैध वसूली कर रहे हैं. इस संबंध में एक दलाल का पुलिस के नाम पर वसूली का वीडियो वायरल हुआ था. पता चला कि एसेंशियल सर्विसेज का पास बनवाने को सौ-सौ रुपए लिए जा रहे थे. मामले की जानकारी होने के बाद चौकी प्रभारी हरिओम गौतम को सस्पेंड कर दिया गया.
इनपुट: श्याम तिवारी
ये भी पढ़ें:
मजदूर दिवस पर CM योगी की सौगात, 30 लाख श्रमिकों को भेजे 1000-1000 रुपये
बांदा COVID-19 Update: 3 नए मरीज मिले कोरोना संक्रमित, अब तक 4 केस आए सामने
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए कानपुर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 1, 2020, 4:26 PM IST