स्टेशनों पर स्टॉल लगाने वाले बेबस, रेल मंत्री पीयूष गोयल से की लाइसेंस फीस माफ करने की मांग – Stall owners at railways stations asks for license fees to be waived off during lockdown as their business hampered NODRSS | business – News in Hindi


रेलवे स्टेशनों के बंद होने से स्टाल मालिकों को नुकसान हो रहा है.
22 मार्च से ही देशभर में रेलवे का परिचालन बंद है. इस बीच इन रेलवे स्टेशनों (Railways Stations) पर स्टॉल चलाने वालों ने रेलमंत्री को चिट्ठी लिखकर लॉकडाउन के दौरान लाइसेंस फीस माफ करने की मांग की है.
यह भी पढ़ें: लॉकडाउन खत्म होने के बाद 4 मई से चलेंगी ट्रेनें? आज हो सकता है फैसला
लाइसेंस फीस माफ करने की मांग
स्टेशनों व्यापार पूरी तरह से बंद है लेकिन देश भर के स्टेशनों पर स्टॉल लगाने वालों को 2 लाख से 40-45 लाख रुपये लाइसेंस फीस के तौर पर रेलवे को देना होता है. व्यवसाय बंद होने की वजह से ही लॉकडाउन के दौरान लाइसेंस फीस और GST की माफ़ी के लिए ऑल इंडिया रेलवे खान-पान यूनियन से रेल मंत्री और रेलवे बोर्ड को चिट्ठी लिखकर लाइसेंस फीस माफ करने की मांग की है.9 हजार स्टेशनों पर 2 लाख स्टॉल्स
भारत में 9 हज़ार से ज़्यादा छोटे बड़े रेलवे स्टेशन हैं और स्टेशनों पर क़रीब 2 लाख स्टॉल हैं. इस स्टॉल से लाखों लोगों की रोजी रोटी जुड़ी है, जिनमें लाइसेंस होल्डर के साथ ही इनमें काम करने वाले लोग शामिल हैं.
लाइसेंस होल्डर्स को नुकसान
स्टॉल चलाने वालों की एक और तकलीफ़ ये भी है कि स्टॉल में खान-पान की चीजें बंद के दौरान ख़राब हो चुकी हैं जबकि कई चीजों की एक्सपायरी डेट भी निकल गयी है. ऐसे में लाइसेंस होल्डर को बड़ा नुकसान भी हुआ है.
यह भी पढ़ें: बेटी का भविष्य सुरक्षित करने के लिए जान लें बातें, पैसा और टैक्स दोनो बचेगा
रेलवे ऑपरेशन को लेकर आज बैठक
बता दें कि आज रेल मंत्रालय (Ministry of Railway) और केंद्र सरकार (Central Government) के वरिष्ठ अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक होने वाली है. इस बैठक में देश में रेलवे के ऑपरेशन (ट्रेनें फिर से शुरू करने को लेकर) को लेकर चर्चा की संभावना है. सूत्रों के मुताबिक लॉकडाउन (Lockdown) के बाद की स्थिति को देखते हुए यह बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही. इस बैठक में कोरोना के खौफ के बीच रेलवे के अलग-अलग पहलुओं पर भी चर्चा होने की उम्मीद है.
22 मार्च से ही बंद है रेलवे का ऑपरेशन
भारतीय रेल ने 22 मार्च से ही अपनी सारी पैसेंजर ट्रेनें रद्द कर दी हैं. फिलहाल ट्रेनों को 3 मई यानी लॉकडाउन के अंतिम दिन तक रद्द रखा गया है. हालांकि 14 अप्रैल से रेलवे ने आगे की किसी भी तारीख के लिए टिकटों की बुकिंग पर रोक लगा दी है.
यह भी पढ़ें: आधार कार्ड में कब-क्या कराया है अपडेट, हिस्ट्री जानने का है ये प्रोसेस
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 29, 2020, 4:31 PM IST