LU के शिक्षाशास्त्र की नई विभागाध्यक्ष की सीनियरिटी विवादों में, VC ने मांगी रिपोर्ट|The Vice Chancellor has sought a report on the new departmental seniority dispute of Lucknow university nodtg | lucknow – News in Hindi
LU के शिक्षाशास्त्र की नई विभागाध्यक्ष की सीनियरिटी विवाद को लेकर कुलपति ने रिपोर्ट मांगी है (फाइल फोटो)
प्रो. निधि बाला का आरोप है कि बलराम कृष्ण एकेडमी की प्रबंधक प्रोफेसर तृप्ता त्रिवेदी रूहेलखंड विश्विद्यालय के कुलपति प्रो. अनिल शुक्ला की शह पर बोर्ड ऑफ स्टडीज में अपने कॉलेज (College) में मनचाहा एग्जामिनर लगाने के लिए उनके ऊपर प्रशासनिक दबाव बनाया करती थी, जिसके बाद डॉ. निधि ने विभागाध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया था.
परीक्षक बनाने पर डाला था दवाब
प्रो. निधि बाला का आरोप है कि बलराम कृष्ण एकेडमी की प्रबंधक प्रोफेसर तृप्ता त्रिवेदी रूहेलखंड विश्विद्यालय के कुलपति प्रो. अनिल शुक्ला की शह पर बोर्ड ऑफ स्टडीज में अपने कॉलेज में मनचाहा एग्जामिनर लगाने के लिए उनके ऊपर प्रशासनिक दबाव बनाया करती थी, जिसके बाद डॉ. निधि ने विभागाध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया था. इस्तीफे के बाद शिकायत राजभवन में की गई जो आज भी कुलपति कार्यालय में लंबित है. अभी तक उस शिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है.
डॉ. तृप्ता की हुई ताजपोशीलखनऊ यूनिवर्सिटी से सम्बद्ध बलराम कृष्ण एकेडमी के मुख्य ट्रस्टी व रुहेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अनिल शुक्ला के द्वारा अनैतिक दबाव बनाते हुए कुलसचिव लखनऊ विश्वविद्यालय को तृप्ता त्रिवेदी के खिलाफ चल रही समस्त जांचों को दरकिनार कर व बिना प्रबंधक पद से हटे विभागाध्यक्ष बनाने के लिए अर्दब में लिया गया. रसूख ऐसा जमा की आनन-फानन में पत्र को निर्गत हुआ और डॉ. तृप्ता त्रिवेदी की ताजपोशी भी हो गयी.
क्या कहते हैं जिम्मेदार
कुलपति प्रो आलोक राय का कहना है कि रिपोर्ट आने पर ही कुछ कहना उचित होगा. वहीं दूसरी तरफ कुलसचिव विनोद कुमार सिंह ने स्पष्ट किया उनका फोन जरूर आया था. उन्होंने तृप्ता त्रिवेदी की सिफारिश जरूर की. साथ ही अपने कॉलेज की प्रबंध समिति की फाइल को जल्द करने का अनुरोध किया. किन्तु मेरे द्वारा उनके प्रभाव में आए बिना वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में लाते हुए नियमानुसार कार्यवाही की गई है.
ये भी पढ़ें: COVID-19: रायबरेली में कोरोना वॉरियर्स के साथ ग्रामीणों ने की बदसलूकी, बुलानी पड़ी कई थाने की फोर्स
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए लखनऊ से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 29, 2020, 8:48 PM IST