कोरोना वायरस: महाराष्ट्र में एक दिन में सर्वाधिक मौतें, 32 लोगों की गई जान; संक्रमितों की संख्या 10,000 के करीब 32 deaths and 597 new Covid19 cases have been reported in Maharashtra | maharashtra – News in Hindi


महाराष्ट्र में 1,593 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.
स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि 32 और लोगों की कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण की वजह से मौत हुई है. इस प्रकार राज्य में अब तक 432 लोग कोविड-19 (Covid-19) की वजह से जान गंवा चुके हैं.
राज्य सरकार की ओर से दिए गए आंकड़ों के मुताबिक राज्य में अब तक संक्रमण के 9,915 मामले सामने आए हैं जिनमें 597 नये मामले है. वहीं 432 लोगों की मौत हुई है और 1,593 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. महाराष्ट्र में अभी 7,890 लोगों का उपचार चल रहा है और अब तक 1,37,159 लोगों की जांच की जा चुकी है.
वहीं मुंबई की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी (Dharavi) में बुधवार को कोरोना वायरस के 14 नये मामले आये जिसके बाद यहां कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ कर 344 हो गयी है. बीएमसी के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि धारावी को एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती के रूप में जाना जाता है और यहां अब तक 18 लोगों की कोविड-19 से मौत हो चुकी है.
इन जगहों से आए केसउन्होंने बताया, ‘‘धारावी में नये मामले 90 फुट रोड एवं 60 फुट रोड, माटुंगा लेबर कैंप, कोलिवाड़ा, कुट्टीवाड़ी, धोरवाड़ा, ट्रांजिट कैंप और कुंची कुरवे नगर से आये हैं .’’ बृहन्मुंबई नगर निगम ने अब तक धारावी में 70 हजार लोगों की चिकित्सकीय जांच की है .
औरंगाबाद में गिरफ्तार आरोपी संक्रमित
औरंगाबाद के सिटी चौक पुलिस थाने से संबद्ध 20 पुलिसकर्मियों को पृथक-वास में भेजा गया है. हाल ही में पुलिसकर्मियों द्वारा गिरफ्तार एक आरोपी के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद यह कदम उठाया गया है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
अधिकारी के अनुसार शुक्रवार को गिरफ्तार किए गए 45 वर्षीय व्यक्ति में दो दिन पहले कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई.
ये भी पढ़ें-
राज्यपाल के फैसले ने बढ़ाई उद्धव ठाकरे की चिंता, PM मोदी से फोन कर मांगी मदद
गुजरात: 24 घंटे में 16 की मौत, 308 नए कोरोना केस, अकेले अहमदाबाद में 234 मामले
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए महाराष्ट्र से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 29, 2020, 10:53 PM IST