कर्नाटक में कोरोना पॉजिटिव मीडियाकर्मी के संपर्क में आए 4 मंत्री हुए होम क्वारंटाइन | 4 karnataka ministers self home quarantined after contact with covid 19 positive media person | nation – News in Hindi
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/04/Corona-Testing-8.jpg)
![कर्नाटक में कोरोना पॉजिटिव मीडियाकर्मी के संपर्क में आए 4 मंत्री हुए होम क्वारंटाइन कर्नाटक में कोरोना पॉजिटिव मीडियाकर्मी के संपर्क में आए 4 मंत्री हुए होम क्वारंटाइन](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2020/04/Corona-Testing-8.jpg?impolicy=website&width=459&height=306)
कर्नाटक के चार मंत्री हुए होम क्वारंटाइन.
होम क्वारंटाइन (Quarantine) में गए कर्नाटक (karnataka) के चार में से तीन मंत्रियों के नाम बसवाराज एस बोम्मई, डॉ. अश्वथनारायण सीएन और सीटी रवि हैं. इन सभी ने ट्विटर पर अपने होम क्वारंटाइन जाने की जानकारी दी है.
होम क्वारंटाइन में गए चार में से तीन मंत्रियों के नाम बसवाराज एस बोम्मई, डॉ. अश्वथनारायण सीएन और सीटी रवि है. इन सभी ने ट्विटर पर अपने होम क्वारंटाइन जाने की जानकारी दी है. इसके साथ ही इन्होंने ट्विटर पर जानकारी दी है कि इनकी कोविड 19 रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
I have taken a swab test and it has come negative. I am under self quarantine and I am healthy.#Covid19
ನಾನು ಕೋವಿಡ್-19 ಗಂಟಲು ದ್ರವ ಪರೀಕ್ಷೆ ಮಾಡಿಸಿದ್ದು ಅದು ನೆಗೆಟಿವ್ ಬಂದಿರುತ್ತದೆ, ನಾನು ಆರೋಗ್ಯದಿಂದಿದ್ದು, ಸ್ವತಃ ಕ್ವಾರೆಂಟೈನ್ ಗೆ ಒಳಗಾಗಿದ್ದೇನೆ.
— Basavaraj S Bommai (@BSBommai) April 29, 2020
बसवाराज एस बोम्मई ने टि्वटर पर लिखा है, ‘मैंने अपना कोरोना संक्रमण टेस्ट कराया है. इसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. मैं पूर्ण स्वस्थ्य हूं और खुद ही होम क्वारंटाइन में जा रहा हूं.’
After being informed that I might have come in contact with a COVID-19 affected person, I have been in Home Quarantine.
I have tested negative, but will continue to be vigilant and take all necessary precautions.
— Dr. Ashwathnarayan C. N. (@drashwathcn) April 29, 2020
डॉ. अश्वथनारायण सीएन ने ट्विटर पर लिखा है, ‘मुझे इस बात की जानकारी दी गई है कि मैं कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क आया हूं. इसके बाद मैं खुद होम क्वारंटाइन में जा रहा हूं. मैंने कोरोना वायरस की जांच कराई. इसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है.’
Recently a Cameraman working for a kannada news channel had tested positive for #COVID19.
Even though I had no close interaction with him during my meetings, I got myself tested on 28th April.
I am happy to share with You that I have tested negative for #CoronaVirus. pic.twitter.com/PpAms4u77B
— C T Ravi ???????? ಸಿ ಟಿ ರವಿ (@CTRavi_BJP) April 29, 2020
इनके अलावा सीटी रवि ने अपनी कोरोना जांच की रिपोर्ट ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, ‘हाल हीमें एक कन्नड़ न्यूज चैनल का कैमरामैन कोरोना संक्रमित पाया गया है. हालांकि मैं मीटिंग में उसके करीबी संपर्क में नहीं आया. लेकिन मैंने 28 अप्रैल से खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया है. मेरी कोविड 19 जांच रिपोर्ट नेगेटिव है.’
यह भी पढ़ें: COVID-19: मध्य प्रदेश में अब तक 2165 लोग पॉजिटिव, 461 स्वस्थ होकर घर लौटे
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 29, 2020, 9:52 PM IST