देश दुनिया

कोरोना संकट: केंद्र का कर्मचारियों को निर्देश, मोबाइल में डाउनलोड करें ‘आरोग्य सेतु’ ऐप | Central government employees instructions download Arogya Setu App in mobile | nation – News in Hindi

कोरोना संकट: केंद्र का कर्मचारियों को निर्देश, मोबाइल में डाउनलोड करें ‘आरोग्य सेतु’ ऐप

केंद्र सरकार का कर्मचारियों को निर्देश, मोबाइल में डाउनलोड करें आरोग्य सेतु ऐप (फाइल फोटो)

निर्देश में कहा गया कि केंद्र सरकार के तहत काम करने वाले सभी अधिकारियों, कर्मचारियों (आउटसोर्स कर्मचारियों सहित) को तत्काल अपने मोबाइल फोन पर ‘आरोग्य सेतु’ एप्लीकेशन डाउनलोड करना चाहिए.

नई दिल्ली. कार्मिक मंत्रालय द्वारा बुधवार को जारी एक आदेश में सभी केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों को ‘आरोग्य सेतु’ (Aarogya Setu) मोबाइल एप्लीकेशन तत्काल डाउनलोड करने का निर्देश दिया. मंत्रालय ने कहा कि इससे सुरक्षित हालात का संकेत मिलने पर ही कर्मचारी काम पर जाएं. आदेश में कहा गया, ‘आरोग्य सेतु’ ऐप पर अपने आसपास की स्थिति की समीक्षा करने और ऐप में ‘सुरक्षित’ या ‘कम जोखिम’ के संकेत मिलने पर ही कार्यालय जाएं.’

अधिकारियों और कर्मचारियों को सलाह दी गई है कि यदि एप्लीकेशन में ‘ब्लूटूथ प्रॉक्सिमिटी’’ के आधार पर, हाल ही में संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने को लेकर ‘मध्यम’ या ‘उच्च जोखिम’ का संदेश मिलता है तो वे कार्यालय ना जाएं तथा ‘सुरक्षित’ या ‘कम जोखिम’ की स्थिति का संकेत मिलते तक स्वयं को 14 दिनों के लिए पृथकवास में रखें.

‘आरोग्य सेतु’ ऐप डाउनलोड करें
सभी विभागों को जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि केंद्र सरकार के तहत काम करने वाले सभी अधिकारियों, कर्मचारियों (आउटसोर्स कर्मचारियों सहित) को तत्काल अपने मोबाइल फोन पर ‘आरोग्य सेतु’ एप्लीकेशन डाउनलोड करना चाहिए. सरकार द्वारा विकसित आरोग्य सेतु एप्लीकेशन लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण के जोखिम का आकलन करने में मदद करता है.मंत्रालय के निर्देशों को कड़ाई से पालन करने का आदेश
एक वरिष्ठ अधिकारी ने सभी विभागों में संयुक्त सचिव (प्रशासन) से निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करेगा. आदेश में कहा गया है. ‘मंत्रालय अथवा विभाग सभी संबंधित स्वायत्त, वैधानिक निकायों, पीएसयू आदि को समान निर्देश जारी कर सकते हैं.’ उप सचिव और उससे ऊपर के स्तर के अधिकारी पहले ही सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए अपने अपने कार्यालय जा रहे हैं. केंद्र सरकार के सभी विभागों के कार्यालयों को उप सचिव स्तर से नीचे केवल एक तिहाई कर्मचारियों को क्रमबद्ध व्यवस्था के अनुसार बुलाने के लिए कहा गया है.

ये भी पढ़ें :-

Lockdown: दिल्ली में शराब की तस्करी करते हुए RPF कांस्टेबल गिरफ्तार

जंगली सुअर के हमले में आधा दर्जन घायल, ग्रामीणों ने पीट-पीटकर उतारा मौ

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 29, 2020, 6:15 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button